scorecardresearch
 

Xiaomi 12T सीरीज की डिटेल्स लीक, 200MP कैमरा के साथ होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

Xiaomi 12T Launch Date: शाओमी जल्द ही 200MP के कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ब्रांड अगले हफ्ते अपनी Xiaomi 12T सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन वेरिएंट स्टैंडर्ड और प्रो लॉन्च करेगी. प्रो वेरिएंट में आपको 200MP का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Xiaomi 12T सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Xiaomi 12T सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Xiaomi दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. दोनों ही स्मार्टफोन ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस होंगे. कंपनी इनको Xiaomi 12T सीरीज के तहत लॉन्च करेगी. इनके नाम Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro होंगे. फिलहाल कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. 

Advertisement

भारत में ये कब तक लॉन्च होंगे इसकी जानकारी ब्रांड ने नहीं दी है. 4 अक्टूबर को ही कंपनी भारत में Redmi Tablet लॉन्च कर रही है. ब्रांड ने Xiaomi 12T सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स जरूर सामने आई हैं.

हाल में लीक हुई डिटेल्स में फोन के डिजाइन और मुख्य फीचर्स की जानकारी सामने आई है. सीरीज 200MP के कैमरा सेटअप के साथ आएगी. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है. 

Xiaomi 12T में क्या होगा खास 

शाओमी के दोनों अपकमिंग फोन्स का डिजाइन एक जैसा होगा. दोनों में मुख्य अंतर हार्डवेयर का होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 12T में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट मिलेगा. इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 8MP और 2MP के दो लेंस के साथ आएगा. 

Advertisement

इसमें 6.7-inch का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करेगा. दोनों ही हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो वेरिएंट में 120W की चार्जिंग मिल सकती है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

Xiaomi 12T Pro में क्या होगा? 

प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 6.67-inch की AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. फोन 200MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसके साथ 8MP का सेकेंडरी और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आएगा. Xiaomi 12T में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. वहीं प्रो वेरिएंट 8GB RAM और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
Advertisement