scorecardresearch
 

Xiaomi ला रहा iPhone जैसा स्मार्टफोन! लीक हुई तस्वीर, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Xiaomi 13 Features: शाओमी जल्द ही अपनी Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन का रेंडर सामने आया है, जो कुछ हद तक iPhone से प्रेरित दिखता है. हालांकि आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन सीरीज की कोई जानकारी नहीं मिली है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. आइए जानते हैं अपकमिंग शाओमी फोन्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Xiaomi 13 सीरीज का रेंडर आया सामने
Xiaomi 13 सीरीज का रेंडर आया सामने

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स पिछले कुछ वक्त से आ रही हैं. एक फ्रेश रेंडर में इस स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. लीक्ड रेंडर में स्मार्टफोन सेंटर पंच होल कटआउट के साथ दिख रहा है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा. रियर साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. 

Advertisement

स्मार्टफोन की चर्चा उसके डिजाइन की वजह से हो रही है. दरअसल, लीक रेंडर्स में स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन कुछ हद तक iPhone जैसा नजर आ रहा है. इसके अलावा फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. OnLeaks ने कंपेयर डायल के साथ मिलकर Xiaomi 13 का कथित रेंडर जारी किया है. 

iPhone जैसा मिलेगा डिजाइन 

लीक्ड ईमेज में हैंडसेट का वॉइट कलर वेरिएंट शेयर किया गया है. इसमें मामूली बेजल और पंच होल डिजाइन देखने को मिल सकता है. रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो iPhone की तरह स्कॉयर मॉड्यूल के साथ आता है.

असल में ये फोन कैसा होगा, ये तो लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगा. वहीं टिप्स्टर ने Xiaomi 13 Pro का भी रेंडर शेयर किया है, जो ब्लैक कलर में है. इस हैंडसेट में भी पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement

प्रो वेरिएंट का भी डिजाइन आया सामने

रेंडर से साफ है कि इसमें भी Xiaomi 13 जैसा ही कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. स्मार्टफोन के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है. हैंडसेट के ऊपर IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन मिल रहा है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

लीक की मानें तो Xiaomi 13 Pro में 6.65-inch का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है. दोनों ही फोन्स में AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिल सकता है. हैंडसेट Android 13 के साथ लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement