Xiaomi ने आखिरकार अपनी फ्लैगशिप सीरीज- Xiaomi 13 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite मौजूद हैं. ब्रांड के फ्लैगशिप वेरिएंट में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
कंपनी ने इस हैंडसेट को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया था. ब्रांड ने भारतीय बाजार में फिलहाल सिर्फ Xiaomi 13 Pro को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
ये हैंडसेट शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. इस फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. ये डिस्काउंट ICICI Bank के कार्ड पर मिलेगा. डिस्काउंट के बाद आप इस वेरिएंट को 69,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे.
स्मार्टफोन की अर्ली सेल 6 मार्च को होगी. इसमें 1000 कंज्यूमर्स को Xiaomi 13 Pro merchandise box जीतने का मौका मिलेगा. सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Mi Home और Mi Studio पर होगी. वहीं इसकी पहली सेल 10 मार्च को होगी. फोन को आप Amazon, Mi.com और दूसरे मार्केट प्लेस से खरीद सकेंगे.
Xiaomi 13 Pro में 6.78-inch का 2K रेज्योलूशन वाला AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900 Nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है.