Xiaomi अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज यानी Xiaomi 13 सीरीज को 1 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी. अब कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग को पोस्टपॉन्ड कर दिया है. पिछले कई दिनों से ब्रांड इसका टीजर भी ड्रॉप कर रहा था. हालांकि, लेटेस्ट टीज ड्रॉप करने के कुछ देर बाद ही कंपनी ने इस इवेंट को पोस्टपॉन्ड करने का ऐलान कर दिया है.
कंपनी Xiaomi 13 सीरीज को चीन में 1 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी. कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर इवेंट को पोस्टपॉन्ड करने की जानकारी दी है. हालांकि, इसकी वजह क्या है ये शाओमी ने नहीं बताई है.
शाओमी 13 सीरीज के लिए कंज्यूमर्स को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा. लेटेस्ट अनाउंसमेंट के मुताबिक, लॉन्च इवेंट को पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है.
कंपनी ने Weibo पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'हम आपको बताते हुए माफी चाहते हैं कि MI 13 सीरीज का लॉन्च पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है. हम नई लॉन्च डेट कन्फर्म होते ही आपको इसकी जानकारी देंगे. हमें समझने और सपोर्ट करने के लिए आपको शुक्रिया.'
कंपनी ने इस इवेंट को लाटने की वजह नहीं बताई है. सामान्य तौर पर कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज को साल के अंत में लॉन्च करती है, लेकिन इस बार कंपनी इसे दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च करने वाली थी.
Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां हमारे पास हैं. Xiaomi 13 Pro में यूजर्स को 50MP का Sony IMX989 1-inch सेंसर मिलेगा. इसके अलावा फोन में दो अन्य 50MP के सैमसंग सेंसर मिलेंगे, जिसमें एक टेलीफोटो लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा.
वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50MP + 13MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. 13 Pro में यूजर्स को 6.73-inch का OLED पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्टैंडर्ड वेरिएंट में यूजर्स को 6.3-inch का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा.
दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. हैंडसेट MIUI 14 के साथ आएगा. 13 प्रो में आपको 4820mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 4500mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.