Xiaomi ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi 14 Civi है. यह Xiaomi Civi सीरीज का पहला फोन है, जिसे भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में दमदार प्रोसेसर और अट्रैक्टिव फीचर्स दिए गए हैं. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरे के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Xiaomi 14 Civi की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है, जिसमें 8GB+256GB मिलेगी. इसके अलावा 47,999 रुपये है, जिसमें 12Gb और 512Gb स्टोरेज मिलेगी. ICICI Bank के कार्ड पर 3 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद दोनों ही वेरिएंट की कीमत 3-3 हजार रुपये कम हो जाएगी.. इसकी सेल 20 जून से शुरू होगी. इसके साथ Youtube premium का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. इसकी प्री बुकिंग 12 जून 2 बजे से शुरू होगी.
Xiaomi का यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Cruise Blue, matcha green और Shadow Black है. कंपनी ने बताया कि यह एक लाइटवेट फोन है, जिसका वजन 177 ग्राम है.
Xiaomi 14 Civi में 6.55-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें 3,000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसके अलावा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया है.
Xiaomi 14 Civi में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करेगा. इसमें 4,700mAh की बैटरी और 67W fast charger दिया है. कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 80 पर्सेट तक बैटरी चार्ज हो जाती है.
Xiaomi 14 Civi में 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Leica lens के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel ultra-wide सेंसर है. 50-megapixel 2X telephoto कैमरा दिया है. 32-megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है, जो 78 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है.
Xiaomi ने बुधवार को भारत में आयोजित इवेंट में Xiaomi Air Fryer 6L को भी लॉन्च किया है. यह एक एयर फ्रायर है. कंपनी ने कहा कि यूजर्स इसकी कैपेसिटी को एडजेस्ट कर सकते हैं, जो 3 लीटर और 6 लीटर में एडजेस्ट की जा सकती है. यह 1500 पावर की करता है. इसमें 360 डिग्री हीटिंग मिलती है, जो खाने के आइटम को अच्छे से पकाने में मदद करता है. इसकी कीमत 5999 रुपये है, जिसकी सेल 21 जून से शुरू होगी. यह mi.com, Amazon India और Flipkart पर उपलब्ध होगा.