Xiaomi 14 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है, जिसे खुद कंपनी ने कंपनी ने कंफर्म किया. इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा, जिनके नाम Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro होंगे. यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा और Xiaomi 14 Series में Leica ब्रांडिंग के कैमरा लेंस यूज़ किए जाएंगे.
यह अनाउंसमेंट Xiaomi के फाउंडर और CEO Lei Jun X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर की है. साथ ही Xiaomi Global, फिलिपींस और जर्मनी के ट्विटर अकाउंट ने टीजर शेयर करके कंफर्म कर दिया कि Xiaomi 14 सीरीज आ रही है.
Xiaomi ने अभी तक यह कंफर्म नहीं किया है कि Xiaomi 14 Series को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. हालांकि Xiaomi India के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है कि Leica के साथ स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की है. यह एक लॉन्चिंग का संकेत भी हो सकता है. इसके बहुत ज्यादा चांस है कि यह फोन भारत में भी लॉन्च होगा, लेकिन कब होगा, उसकी कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है.
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के स्पेसिफिकेशन को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है, जबकि Xiaomi 14 को पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है. ग्लोबल मार्केट में यह दोनों हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं.
यह डिवाइस Xiaomi के नए डिवाइस नए ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS के साथ लॉन्च होंगे. इन फ्लैगशिप डिवाइस पर Longjing Glass का इस्तेमाल होगा, जो स्क्रीन प्रोटेक्शन है. इस ग्लास टेक्नोलॉजी को खुद शाओमी ने डेवलप किया है.
Xiaomi 14 Series में 50W wireless चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें IP68 की रेटिंग मिलेगी, जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बनाती है. इस बार कंपनी टॉप वेरिएंट में 16GB+1TB स्टोरेज दे सकती है. इस बार कंपनी Xiaomi 14 Pro मॉडल में स्पेशल Titanium Edition पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः UPI BHIM पर मिल रहा बंपर ऑफर, हर पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक, जानिए डिटेल्स
Xiaomi 14 Series की शुरुआती कीमत CNY 3999 चीन में होगी, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 45 हजार रुपये होगी. ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.