scorecardresearch
 

Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च, इसमें जबरदस्त प्रोसेसर और 50MP के चार कैमरे, ये है कीमत

Xiaomi 14 Ultra चीन में लॉन्च हो गई है. यह Xiaomi का सबसे पावरफुल और जबरदस्त कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन है. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 50MP+50MP+50MP+50MP कैमरा सेंसर है. 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है. यह कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है. साथ ही कंपनी ने इसकी असेसरीज को भी लॉन्च किया है आइए इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi 14
Xiaomi 14

Xiaomi ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi 14 Ultra है. यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे गुरुवार रात को चीन में लॉन्च किया. अब इस सीरीज को आगे भारत में भी लॉन्च किया जाना है. इस हैंडसेट में जबरदस्त प्रोसेसर और कई अच्छे प्रोसेसर दिए हैं. साथ ही इसमें 50MP-50MP के चार कैमरा सेंसर दिया है. 

Advertisement

Xiaomi 14 Ultra एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है, जो Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ आता है. पुराने वर्जन की तुलना में Xiaomi 14 Ultra 136 प्रतिशत गुना ज्यादा लाइट दे सकता है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. आइए स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14 Ultra में  6.73-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें Quad HD रेजोल्युशन दिया है. इस हैंडसेट में 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Longjing का इस्तेमाल किया गया है. 

Xiaomi 14 Ultra का प्रोसेसर 

Xiaomi 14 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ Adreno 750 GPU दिया गया है. इसके साथ 12GB/16GB LPDDR5X RAM और 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 storage के ऑप्शन मिलते हैं. चीन में यह फोन HyperOS पर काम करेगा, जो Android 14 पर काम करता है. 

Advertisement

Xiaomi 14 Ultra का कैमरा सेटअप 

Xiaomi 14 Ultra में Leica Summilux optical लेंस का इस्तेमाल किया है. प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT 900 sensor है, जो 1-inch सेंसर साइज में आता है. सेकेंडरी कैमरा 50MP Sony IMX858 telephoto sensor है, जो 3.2x optical zoom के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता फोन Redmi A3, इतने रुपये है कीमत, Flipkart-Amazon पर होगी सेल 

तीसरा कैमरा 50MP Sony IMX858 periscope लेंस है, जो 5x optical zoom के साथ आता है. चौथा कैमरा 50MP Ultra-Wide-Angle लेंस है, जो 122 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है. इसमें 32MP का कैमरा दिया है. 

Xiaomi 14 Ultra का कैमरा सेटअप 

Xiaomi 14 Ultra में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W fast charging  के साथ आता है. इसमें 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दिया है. इसमें अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने कहा, भारत में चीनी कंपनियों को लग रहा डर, कैसे पूरी होगी कंपोनेंट की डिमांड?

Xiaomi 14 Ultra में खास असेसरीज 

Xiaomi 14 Ultra में खास असेसरीज दी गई है, जिसका नाम Xiaomi 14 Ultra camera grip है. इसकी मदद से यूजर्स के एक डेडिकेटेड बटन और यह टाइप C पोर्ट की मदद की मदद से कनेक्ट हो जाता है. यह यूजर्स को फोकस एडजेस्ट और अपर्चर को मैनुअली कंट्रोल करने की सुविधा देता है. 

Advertisement

Xiaomi 14 Ultra  की कीमत 

Xiaomi 14 Ultra को टोटल चार वेरिएंट में पेश किया है. इसमें शुरुआती वेरिएंट 12GB + 256GB कंफिग्रेशन वाला है, जिसकी कीमत CNY 6,499 है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 75,000 रुपये होती है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement