scorecardresearch
 

Xiaomi 14 Ultra भारत में लॉन्च, कंपनी का सबसे पावरफुल फोन, 1 लाख रुपये है कीमत

Xiaomi 14 Ultra Price in India: शाओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. बता दें कि शाओमी ने पहली बार अपनी फ्लैगशिप सीरीज के Ultra वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है. Xiaomi 14 Ultra में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Xiaomi 14 Ultra हुआ भारत में लॉन्च
Xiaomi 14 Ultra हुआ भारत में लॉन्च

Xiaomi 14 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया है. आखिरकार कंपनी ने Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे पावरफुल फोन है. बता दें कि ये पहला मौका है कि जब कंपनी ने Ultra वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है. 

Advertisement

कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को MWC 2024 में ग्लोबल लॉन्च किया था. ब्रांड का लेटेस्ट फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Xiaomi 14 Ultra की कीमत 

कंपनी ने इस हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Xiaomi 14 Ultra की कीमत 99,999 रुपये है. इसके साथ कंपनी तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.

यानी इस फोन की कीमत iPhone 15 से ज्यादा है, जो भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 हुआ भारत में लॉन्च, कंपनी का सबसे पावरफुल फोन, कीमत 70 हजार रुपये

शाओमी ने इसका Reserve Edition भी लॉन्च किया है. कंज्यूमर्स इस स्मार्टफोन को 12 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही मिलता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi 14 Ultra में 6.73-inch का LTPO AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता फोन Redmi A3, इतने रुपये है कीमत, Flipkart-Amazon पर होगी सेल

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करता है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में आता है. Xiaomi 14 में 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो अन्य 50MP का कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 90W की वायर्ड चार्जिंग और 80W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. स्मार्टफोन 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement