scorecardresearch
 

Xiaomi ला रहा अपना सबसे पावरफुल फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च और ये होंगे फीचर्स

Xiaomi भारत में अपनी पावरफुल सीरीज को अनवील करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 2 मार्च को होगी. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है. इस सीरीज के तहत दो मॉडल Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra दस्तक दे सकते हैं. यह लॉन्चिंग स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2025 की शुरुआत के साथ ही होगी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक ग्लोबल इवेंट भी हो सकता है.

Advertisement
X
Xiaomi 15 Ultra का डिजाइन आया सामने (Credit:X/@yabhishekd)
Xiaomi 15 Ultra का डिजाइन आया सामने (Credit:X/@yabhishekd)

Xiaomi भारत में 2 मार्च को अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Xiaomi 15 सीरीज है. यह कंपनी की सबसे पावरफुल सीरीज है. इस लॉन्चिंग की जानकारी Xiaomi India ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके दी है.  

Advertisement

Xiaomi 15 सीरीज के तहत दो मॉडल्स आते हैं, जिनके नाम Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra है. हालांकि अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि वह भारत में कौन से वेरिएंट को लॉन्च करेगी. इस लॉन्च से कुछ दिन पहले Xiaomi 15 Ultra चीन में दस्तक दे सकता है. 

Xiaomi 15 सीरीज का यह ग्लोबल इवेंट हो सकता है 

Xiaomi 15 सीरीज का यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट भी हो सकता है, क्योंकि 3 मार्च से स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) शुरू होने जा रहा है. Xiaomi 15 Ultra को लेकर अब तक की लीक्स आदि सामने आ चुके हैं. 

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 15 Ultra में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा. इसमें चार कैमरा लेंस होंगे. इस बार कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले पैनल देगी या फिर फ्लैट पैनल, वो तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement

Xiaomi का पोस्ट 

मिलेगा ये Snapdragon प्रोसेसर 

Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह एंड्रॉयड फोन के लिए आने वाला सबसे पावरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर है. Xiaomi इस बार 16GB RAM के साथ स्टोरेज के दो ऑप्शन दे सकती है, जिसमें 512GB और 1TB वेरिएंट हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G First Impression: Xiaomi लाया किफायती फोन, क्या बन जाएगा 2025 का बेस्ट सेलिंग फोन?

Xiaomi 15 Ultra का डिस्प्ले 

Xiaomi 15 Ultra में 6.73-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें 1-120Hz Adaptive Refresh Rate डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Shield Glass 2.0 मिलेगा. 

Xiaomi 15 Ultra की बैटरी और फास्ट चार्जर

Xiaomi 15 Ultra में 5,410mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 90W  वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Airtel 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा Xiaomi का ये सबसे सस्ता 5G फोन, जानिए वजह

Xiaomi 15 Ultra का कैमरा सेटअप 

Xiaomi 15 Ultra के कैमरा सेटअप को लेकर दावा किया है कि इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जो Sony LYT-900 सेंसर होगा. इसके अलावा अन्य सेंसर भी 50MP-50MP-50MP के होंगे. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement