scorecardresearch
 

Xiaomi Air Fryer 6L भारत में लॉन्च, फटाफट होगी कुकिंग, सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट

Xiaomi Air Fryer 6L Price: शाओमी ने अपना नया एयर फ्रायर भारत में लॉन्च कर दिया है, जो 6 लीटर क्षमता के साथ आता है. इसमें कई प्री-सेट क्विक रेसिपी का ऑप्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स को कुकिंग में मदद मिलेगी. इसकी सेल 21 जून से है. कंपनी ने इस एयर फ्रायर को स्पेशल प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जिस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Advertisement
X
Xiaomi Air Fryer 6L भारत में कंपनी का दूसरा एयर फ्रायर है.
Xiaomi Air Fryer 6L भारत में कंपनी का दूसरा एयर फ्रायर है.

Xiaomi ने भारत में अपना Air Fryer लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 6L कैपेसिटी वाला Xiaomi Air Fryer लॉन्च किया है. इससे पहले ब्रांड ने 3.5 लीटर क्षमता वाला एयर फ्रायर पेश किया था. नए मॉडल में सिर्फ ज्यादा कैपेसिटी ही नहीं बल्कि नया टच कंट्रोल पैनल मिलता है. 

Advertisement

इसमें 6 प्री-सेट क्विक रेसिपी के साथ टेम्परेचर कंट्रोल और टाइमर का ऑप्शन मिलता है. एयर फ्रायर पर आपको एक OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको कई फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Xiaomi Air Fryer 6L की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

क्या है Xiaomi Air Fryer 6L में खास? 

Xiaomi Air Fryer 6L में 1500W की हीटिंग पावर मिलती है. इसका इस्तेमाल करके आप कम समय में कई चीजों को पका सकते हैं. इसमें आपको 40 डिग्री सेल्सियस से 200 डिग्री सेल्सियस का एडजस्टेबल टेम्परेचर मिलता है. कंपनी का कहना है कि इसे 24 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Sale: 200MP कैमरे वाले फोन पर छूट, ये है नई कीमत और बैंक ऑफर

कम टेम्परेचर होने पर ऑटोमेटिक ही रोटेटिंग स्पीड कम हो जाती है. यूजर्स 24 घंटे के लिए अपनी कुकिंग को शेड्यूल कर सकते हैं. इसमें कई प्री-सेट क्विक रेसिपी के ऑप्शन मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें शेक रिमाइंडर फंक्शन मिलता है, जो यूजर्स को याद दिलाता है कि खाने को शेक करना है. 

Advertisement

इसकी कैपेसिटी को भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसे आप 6 लीटर और 3 लीटर का एडजस्टेबल कैपेसिटी ऑप्शन मिलता है. कंज्यूमर्स किसी भी वक्त कुकिंग बास्केट को बाहर निकालकर खाने का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसकी फ्राइंग बास्केट में डुअल लेयर PTFE नॉन स्टिक कोटिंग मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Smart Fire TV, मिलेगा Alexa सपोर्ट, मिल रहा डिस्काउंट

कितनी है कीमत? 

Xiaomi Air Fryer 6L को कंपनी ने 6,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया है. इसकी सेल 21 जून को होगी, जिसे आप Mi.com से खरीद सकते हैं. इस पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. ये लॉन्च ऑफर है. इसका वजन लगभग 5 किलोग्राम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement