scorecardresearch
 

Xiaomi का साल 2024 में ये रहा बेस्ट सेलिंग फोन, बस इतनी है कीमत

साल 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए, लेकिन आज आपको साल 2024 के बेस्ट सेलिंग फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें Xiaomi का भी हैंडसेट शामिल है. इसमें Redmi 13C 4G का नाम शामिल है, जो एक बजट फोन है. यहां आपको इस हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Xiaomi का बेस्ट सेलिंग फोन.
Xiaomi का बेस्ट सेलिंग फोन.

साल 2024 में कई कंपनियों ने अपने-अपने पावरफुल लॉन्च किए. Apple और Samsung की तरह ही Xiaomi का भी एक हैंडसेट टॉप-10 की लिस्ट में शामिल रहा है, जिसका मतलब है कि उसको दुनियाभर के यूजर्स ने काफी पसंद भी किया है. यहां बात Xiaomi Redmi 13C 4G की हो रही है, जो एक किफायती स्मार्टफोन है. 

Advertisement

Counterpoint के Global Handset Model Sales ट्रैकर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 के तीसरे क्वार्टर में बेस्ट सेलिंग हैंडसेट Apple iPhone 15 रहा है. इसके अलावा चौथे स्थान पर Samsung Galaxy A15 4G रहा और पांचवे स्थान पर Galaxy A15 5G रहा है. इस लिस्ट में 9वीं पॉजिशन पर Xiaomi Redmi 13C 4G रहा है. हालांकि  2024 के चारों क्वार्टर में किस-किस ने बाजी मारी है, उसका डेटा आने वाले कुछ दिनों में जारी होगा.

ये है तीसरे क्वार्टर के टॉप-10 सेलिंग फोन 

ये है तीसरे क्वार्टर के टॉप-10 सेलिंग फोन
No. Model Name
1 Apple iPhone 15
2 Apple iPhone 15 Pro Max
3 Apple iPhone 15 Pro 
4 Samsung Galaxy A15 4G
5 Samsung Galaxy A15 5G
6 Samsung Galaxy A35 4G
7 Samsung Galaxy A05 
8 Apple iPhone 14 
9 Xiaomi Redmi 13C 4G
10 Samsung Galaxy S24

Xiaomi Redmi 13C 4G एक बजट फोन 

Redmi 13C 4G को साल 2023 के नवंबर में लॉन्च किया था. यह हैंडसेट Redmi 12C 4G का अपग्रेड वर्जन है. यहां आपको Redmi 13C 4G के स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं. इसमें 6.74 inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें IPS LCD पैनल और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाले Redmi फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रही डील

Redmi 13C 4G का प्रोसेसर और बैटरी 

Redmi 13C 4G  में Mediatek MT6769Z Helio G85 (12 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 4GB Ram से 8GB Ram तक की सुविधा दी गई है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 18W वायर चार्जर भी मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च, 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत लगभग 18 हजार

Redmi 13C 4G का कैमरा सेटअप 

Redmi 13C 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. अन्य दो सेंसर 2MP-2MP के हैं. सेल्फी  और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement