Xiaomi ने अपना नया लैपटॉप यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Smart Band 7 के साथ Xiaomi Book S को लॉन्च किया है. यह ब्रांड का पहला 2 in 1 टैपटॉप है, जो यूरोप में लॉन्च हुआ है. फिलहाल Xiaomi Book S यूरोप में उपलब्ध है.
भारत में कंपनी इसे कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. शाओमी इस साल के अंत में होने वाले Smarter Livings 2022 इवेंट में लैपटॉप को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और फीचर्स.
कंपनी ने Xiaomi Book S को ग्लोबल मार्केट में 700 यूरो (लगभग 57,800 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे 600 यूरो (लगभग 49,600 रुपये) की कीमत पर बेच रही है.
की-बोर्ड के लिए यूजर्स को 150 यूरो (लगभग 12,400 रुपये) खर्च करने होंगे. वहीं रेगुलर कवर की कीमत 40 यूरो (लगभग 3,300 रुपये) है.
Xiaomi Book S कंपनी का पहला 2-in-1 लैपटॉप है. इसमें 12.4-inch का LCD पैनल मिलता है, जो 2560 x 1600 पिक्सल रेज्योलूशन का है. टैबलेट में पतली बेजल का इस्तेमाल किया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है.
कंपनी की मानें तो डिस्प्ले 500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसका वजन 720 ग्राम है. इसमें एलुमिनियम-मैग्नीशियम एलॉय बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.
डिवाइस Wi-Fi 5 (ac) और Bluetooth 5.1 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. लैपटॉप में दो माइक्रोफोन और डुअल स्पीकर मिलेगा.
इसमें Qualcomm Snapdragon 8cx Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी की मानें तो Xiaomi Book S सिंगल चार्ज में 13.4 घंटे की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है.