scorecardresearch
 

Xiaomi का बड़ा ऐलान, फोन नहीं अब EV कार्स पर होगा ज्यादा फोकस, क्या भारत में होगी लॉन्च?

Xiaomi EV Cars पर से हाल ही में पर्दा उठाया है. यह कार्स दो वेरिएंट में आती हैं. इलेक्ट्रिक कार को लेकर Xiaomi CEO ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल्स पर फोकस किया जाएगा. बताते चलें कि शाओमी एशिया में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Car
Xiaomi Car

Xiaomi लंबे समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को लेकर काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने कुछ कमाल के फीचर्स के साथ  Xiaomi SU7 EV से पर्दा उठाया है .  Xiaomi अब सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रह गया है. अब शाओमी का एक बड़ा रेंज मौजूद है. 

Advertisement

शाओमी के विशाल रेंज में स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइस, एयर प्यूरीफायर, हेयर ट्रिमर, लैपटॉप के अलावा बैग और माउपैड शामिल हैं. हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठाया था. 

Xiaomi EV पर होगा फोकस  

Xiaomi Electric का काफी Buzz है, जिसका नाम पर Xiaomi SU7 है. इस सीरीज में दो मॉडल आते हैं, जिनके नाम Xiaomi SU7 और SU7 Max है. Xiaomi के CEO Lei Jun  ने Weibo पर शेयर जानकारी में इशारा किया है कि अब कंपनी का मुख्य फोकस ऑटोमोबाइल सेक्टर पर होगा.

ये भी पढ़ेंः 'Facebook फाउंडर Mark Zuckerberg की हो सकती है मौत!' आखिर Meta ने क्यों कहा ऐसा 

स्मार्टफोन का क्या होगा? 

हालांकि अभी इस बात की कंफर्मेशन नहीं मिली है कि क्या कंपनी अपने मोबाइल का प्रोडक्शन कम करेगा या बंद करेगी? बताते चलें कि कुछ समय पहले, जब शाओमी टॉप स्मार्टफोन ब्रांड नहीं था, लेकिन अब यह एशिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर है. अब कंपनी टॉप EV मैन्युफैक्चरर बनना चाहती है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः एक मैसेज करते ही पीछे पड़ गए F-18 फाइटर जेट, भूल कर भी ना करें ऐसी गलती 

Xiaomi SU7 हो चुकी है रिवील 

Xiaomi ने बीते साल के दिसंबर महीने में  Xiaomi SU7 से पर्दा उठाया था. इस सीरीज में दो मॉडल्स आते हैं, जिनके नाम SU7 और SU7 Max हैं. Xiaomi SU7 एक इलेक्ट्रिक सिडान कार है. इसमें टियरड्रॉप शेप की  LED Headlights, 20Inch के Alloy Wheels का इस्तेमाल किया है. SU7 को दो बैटरी बैकअप हैं, जिनमें से एक 73.6 kWh (SU7) और दूसरा 101 kWh (SU7 Max) है. चीन में यह कार इस साल लॉन्च हो सकती है, जबकि भारत में यह कब लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement