scorecardresearch
 

रिपब्लिक डे सेल में Xiaomi की चांदी, बेचे 15 लाख स्मार्टफोन्स

Xiaomi ने कहा है कि रिपब्लिक डे सेल के दौरान कंपनी 15 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन इंडिया पर भी बेस्ट सेलिंग बन गई है.

Advertisement
X
Mi 10i
Mi 10i
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi ने हाल ही में Mi 10i लॉन्च किया है जो 5G है, इसे भी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
  • Xiaomi ने कहा है कि कंपनी को रिपब्लिक डे सेल में बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने दावा किया है कि कंपनी ने रिपब्लिक डे सेल के मौके पर भारत में 15 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर कंपनी टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है. 

Advertisement

Xiaomi ने कहा है कि रिपब्लिक डे सेल 2021 में कंपनी की तरफ से पहली सेल थी और इससे कंपनी को रेस्पॉन्स मिला है उससे वो काफी खुश हैं. इस सेल में कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन इंडिया पर भी बेस्ट सेलर स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है. 

गौरतलब है कि Xiaomi ने हाल ही में भारत में एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन Mi 10i है और इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि इस सेल में ये फोन ऐमेजॉन इंडिया पर नंबर-1 सेलिंग 5G स्मार्टफोन बन गया है. 

शाओमी के मुताबिक Redmi 9 Power ऐमेजॉन इंडिया पर नंबर-1 सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह से कंपनी को भारतीय कस्टमर्स से बढ़िया रेस्पॉन्स मिलता रहेगा. 

Advertisement

Xiaomi Redmi 9 Power को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है. जबकि Mi 10i में कंपनी 5G कनेक्टिविटी भी दी है. 

भारत में इन दिनों लगातार नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन मोटोरोला के बाद Xiaomi ही ऐसी कंपनी है जिसने भारत में 20 हजार रुपये के सेग्मेंट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 

Xiaomi से ही जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो शाओमी की सबसिडरी POCO अगले महीने के शुरुआत में POCO M3 लॉन्च कर रही है. इसे पहले यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसे भारत में कैसा रेस्पॉन्स मिलता है. 

 

Advertisement
Advertisement