Xiaomi ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऐलान कर दिया है. कंपनी नया बजट फोन ला रही है, जिसका नाम Redmi 13 5G होगा. यह भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होगा और ये जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है. यह स्मार्टफोन Redmi 12 5G का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसे बीते साल अगस्त में लॉन्च किया जा चुका है.
Amazon India पर इस स्मार्टफोन को हाल ही में लिस्टेड किया था, जिससे मोबाइल के डिजाइन, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स को कंफर्म किया था. अगले महीने होने वाली लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
Redmi 13 5G के डिजाइन की बात करें तो इसका बैक पैनल दिखाया है, जिसमें रिंग LED के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. कंपनी ने ब्लू कलर को दिखाया है.
Redmi 13 5G के डिस्प्ले को लेकर अब तक कोई स्पेसेफिक डिटेल्स सामने नहीं आई है. यह अपने प्राइस सेगमेंट में आने वाली एक बड़ी डिस्प्ले होगी. इसमें पंच होल नॉच दिया जाएगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
पुराने मॉडल Redmi 12 5G में 6.79-inch LCD स्क्रीन दिया है, अब नए वर्जन भी इसी तरह का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.
Redmi Note 13 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Redmi 12 5G का फोन इस्तेमाल किया है और ये फोन MIUI 14 पर काम करता है, लेकिन जुलाई में आने वाला Redmi 13 5G फोन न्यू HyperOS पर काम करेगा.
यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?
Redmi Note 13 5G में 5,030mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 33W fast charger का इस्तेमाल किया है. हालांकि अभी इस हैंडसेट के और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का सामने आना बाकी है.