scorecardresearch
 

Corona: Xiaomi ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया

Xioami ने कहा है कि भारत में 1,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए कंपनी 3 करोड़ रुपये दे रही है. ये इन जगहों के लिए जहां ऑक्सीजन की ज्यादा डिमांड है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi India ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए 3 करोड़ देने को कहा है
  • Xiaomi के मुताबिक ये हॉस्पिटल्स और राज्य सरकार को दिए जाएंगे.

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर्स की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है. लोग मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसे में स्मार्टफोन मेकर Xioami India ने भी मदद को हाथ बढ़ाया है. 

Advertisement

Xiaomi ने ऐलान किया है कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कंपनी 3 करोड़ रुपये डोनेट करेगी. शाओमी के मुताबिक Covid 19 की दूसरी वेव में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है और ऐसे में कंपनी 1000 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स डोनेट करेगी. इसकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये है. 

Xiaomi ने कहा है कि ये ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स उन राज्य सरकारों और अस्पतालों में दिए जाएंगे जहां इनकी सबसे ज्यादा डिमांड है. उदाहरण के तौर पर दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और कुछ दूसरे राज्य में उपलब्ध कराए जाएंगे. 

Corona: खाने से लेकर दवाई तक, इन FB-WhatsApp ग्रुप्स पर मिल सकती है मदद 

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में कोरोना से निपटने के लिए भारत में 15 करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान किया था. तब भारत में कोरोना का शुरुआती दौर था. लेकिन अब स्थिति और भी भयावह हो चुकी है. 

Advertisement

Xiaomi India हेड और कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कंपनी GiveIndia टीम के साथ 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पार्टनर्शिप कर रही है. 

GiveIndia के साथ मिल कर 1 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे  जिसे कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक ये कैंपेन जल्द ही Xiaomi की वेबसाइट पर लाइव होगा और लोग यहां डोनेशन कर सकेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement