Xiaomi ने Redmi Note 13 और Note 13 Pro को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Redmi Note 13 Pro 5G को स्कारलेट रेड कलर में लॉन्च किया है, जबकि Note 13 5G को क्रोमैटिक पर्पल में लॉन्च किया है. ये दोनों ही फोन्स इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे.
नए कलर के अलावा इन फोन्स में कुछ भी नया नहीं मिलेगा. दोनों ही फोन्स कई कॉन्फिग्रेशन में आते हैं. इनमें AMOLED डिस्प्ले, Android 14 बेस्ड Hyper OS, बड़ी बैटरी और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Redmi Note 13 Pro 5G को आप 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये प्राइस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है. वहीं Redmi Note 13 5G को आप 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Xiaomi का Redmi 13 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी
ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इन्हें आप Amazon, Flipkart और mi.com से खरीद सकते हैं. Note 13 Pro 5G पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. वहीं Note 13 5G पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Redmi Note 13 5G में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 108MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi Air Fryer 6L भारत में लॉन्च, फटाफट होगी कुकिंग, सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं Redmi Note 13 Pro 5G की बात करें, तो इसमें 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमर दिया है. डिवाइस 5100mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.