scorecardresearch
 

SpO2 मॉनिटर और 14 दिन की बैटरी बैकअप के साथ Mi Band 6 भारत में लॉन्च, कीमत-फीचर्स

Xiaomi Mi Smart Band 6 भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Mi Band 6
Mi Band 6
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Mi Band 6 भारत में लॉन्च, पहले से बड़ी स्क्रीन
  • ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर से लैस है ये फिटनेस बैंड

Xiaomi ने भारत में Mi Band 6 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड में 1.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्ट बैंड यलो, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, ऑलिव और आइवॉरी कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने आज भारत में Smarter Living इवेंट आयोजित किया. इस दौरान टोटल 6 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. इनके सभी के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.

Mi Band 6 की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी. MI Smart Band 6 की कीमत 3,499 रुपये है. इसे ऐमेजॉन इंडिया, मी होम सहित शाओमी की वेबसाइट और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

शाओमी ने कहा है कि Mi Band 1 से लेकर Mi Band 5 तक के यूजर्स अगर Mi Band 6 खरीदते है तो उन्हें 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Mi Band 6 में 1.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है. इसमें 80 कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक ये 30 वर्कआउट टाइप्स को ट्रैक कर सकते है. 

Advertisement

Mi Band 6 में हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर भी दिया गया है जिसे SpO2 भी कहा जाता है. 

पिछले वर्जन के मुकाबले इस फिटनेस बैंड की स्क्रीन 50% ज्यादा है और पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया जा रहा है. Mi Smart Band 6 में स्लीप ट्रैकिंग और रैपिड आई मूवमेंट जैसे फीचर्स भी हैं. 

ये भी पढ़ें - Xiaomi ने भारत में जूते, सिक्योरिटी कैमरा और राउटर किया लॉन्च

Mi Band 6 में डीप ब्रीदिंग गाइडेंस फंक्शन भी है और इसके साथ स्ट्रेस मॉनिटर का फीचर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये 14 दिन तक की बैटरी लाइफ देगा. ये फिटनेस बैंड 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट है.

Mi Band 6 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों से ही कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Mi Fit ऐप डाउनलोड करना होगा. 

इस बार कंपनी ने चार्जर भी अलग तरह का दिया है. पिछली बार की तरह इस बार डॉक सिस्टम नहीं है, बल्कि यहां कुछ पिन्स हैं. ये काफी हैंडी हैं और इन्हें यूज करना भी बेहद आसान है. 

Advertisement
Advertisement