Xiaomi ने हाल ही में यूरोपियन मार्केट के लिए Mi 10T, Mi 10T Pro लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Mi 10T Lite भी पेश किया है. आम तौर पर Mi सीरीज़ के फ़्लैगशिप भारत में लॉन्च नहीं होते, लेकिन इन्हें भारत लाया जा सकता है.
यूरोप लॉन्च के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पोल कराया कि Mi 10T सीरीज को भारत लाया जाना चाहिए या नहीं.
इस पोल में लगभग 80% लोगों ने कहा कि Mi 10T को भारत में लॉन्च किया जाना चाहिए. इसके बाद मनु जैन ने कहा कि कंपनी इसे भारत लाने की कोशिश करेगी.
हालाँकि इसके लिए कोई टाइमलाइन नहीं बताया गया है कि कब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी अगले महीने ये फिर इसी महीने मिड में लॉन्च कर सकती है.
ग़ौरतलब है कि OnePlus 8T लॉन्च होने वाला है और ऐसे में भारतीय मार्केट में शाओमी OnePlus 8T से मुक़ाबले करने के लिए Mi 10T लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 8T में भी Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा और Mi 10T में भी यही प्रोसेसर दिया गया है. इसलिए ये दोनों एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफ़ोन कहे जा सकते हैं.