scorecardresearch
 

भारत में जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं Xiaomi स्मार्ट वॉच और Mi Band 5

Xiaomi भारत मेंं जल्द ही अपने दो वेयरेबल प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है. इनमें स्मार्ट वॉच और लेटेस्ट फिटनेस बैंड शामिल होंगे.

Advertisement
X
Mi Watch Color
Mi Watch Color
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत आ सकती है शाओमी की स्मार्ट वॉच
  • वॉच के साथ फिटनेस बैंड भी किया जा सकता है लॉन्च
  • Mi Watch Color को Mi Watch Revolve का नाम दिया जा सकता है

इन दिनों लगभग सभी मोबाइल कंपनियां स्मार्ट वॉच कैटिगरी में एंटर कर रही हैं. हाल ही में भारत में चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर ओपो ने स्मार्ट वॉच लॉन्च की है. अब भारत में शाओमी भी स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की   तैयारी में है.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि शाओमी ने पिछले महीने चीन में Mi Watch Color स्मार्ट वॉच लॉन्च किया था. इसी स्मार्ट वॉच को कंपनी भारत में Mi Watch Revolve के नाम से लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी भारत में जल्द ही Mi Watch Revolve के साथ ही Mi Band 5 भी लॉन्च करेगी. टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया है कि शाओमी की स्मार्ट वॉच भारत में 6,000 रुपये हो सकती है.

हालांकि स्मार्टफ़ोन का मार्केट अभी इतना सस्ता नहीं है, इसलिए 6,000 अगर इसकी क़ीमत रखी जाए तो शायद ये दूसरे स्मार्ट वॉच के लिए ख़तरा बन जाए.

Xiaomi Mi Watch Color राउंड डायल के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें 1.35 इंच की फ़्लैट सरकुलर डिस्प्ले है जो AMOLED है. ये वॉटर प्रूफ है और इसकी बैटरी 420 mAh की है.

Advertisement

शाओमी के मुताबिक़ ये 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इस वॉच में फ़िटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फ़ीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से जीपीएस, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप क्वॉलिटी जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में ऐप सपोर्ट भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है. इसमें एनएफसी का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें वाईफ़ाई की कनेक्टिविटी भी है और कंपनी भारत में इसका सेल्यूलर मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement