चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Mi 10T और Mi 10T Pro को ग्लोबल लॉन्च किया है. अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Xiaomi ने ऐलान किया है कि Mi 10T और Mi 10T Pro को भारत में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ये दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के फ़्लैगशिप हैं.
Mi 10T Pro में कंपनी ने 144Hz रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है. Mi 10T Pro को 599 यूरो (लगभग 51,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जबकि Mi 10T की क़ीमत 499 यूरो (लगभग 43,000 रुपये) है.
इन स्मार्टफोन्स को भारत में 15 अक्टूबर दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और सालाना सेल के दौरान इसकी बिक्री भी शुरू की जा सकती है.
Mi 10T और Mi 10T Pro के भारतीय वेरिएंट में क्या अलग होगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी ग्लोबल वेरिएंट को ही यहां पेश करेगी.
Mi 10T Pro में 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.
Mi 10T Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फ़ी के लिए यहाँ 20 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. Mi 10T की बात करें तो इसमें कैमरा में मेगापिक्सल कम हैं, जबकि दूसरे फीचर्स एक जैसे ही हैं.