चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi भारत में चर्चा में है. इस बार वजह कंपनी का कोई प्रोडक्ट नहीं, बल्कि Xiaomi India के पूर्व हेड और शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन हैं. क्योंकि ED ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है.
दरअसल ED ने कंपनी को कथित टैक्स चोरी के मामले में समन भेजा था और कंपनी की जाँच चल रही है. इसी बीच कंपनी ने भारत में अपने नए टैबलेट लॉन्च का ऐलान कर दिया है.
Xiaomi ने कहा है कि 27 अप्रैल को भारत में Xiaomi Pad 5 लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है और इसके लिए माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है.
ग़ौरतलब है कि Xiaomi अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xiaomi 12 Pro भी भारत में 27 अप्रैल को ही लॉन्च कर रही है. यानी कंपनी अपने फ़्लैगशिप Xiaomi 12 Pro के साथ भारत में Xiaomi Pad 5 भी लॉन्च करेगा.
Xiaomi ने इसके साथ ही Next Spring Summer इवेंट का भी ऐलान किया है. ये इवेंट भी 27 अप्रैल को ही होगा. इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में Xiaomi 12 Pro और Mi Pad 5 के अलावा भी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं.
Xiaomi Pad 5 भारत में भले ही 27 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 11 इंच की WQHD+ डिस्प्ले दी गई है.
Xiaomi Pad 5 में Qualcomm Snapdragon 860 चिपसेट दिया गया है. इस टैबलेट में 6GB रैम है और इसके साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है.
Xiaomi Pad 5 में 13 मेगापिक्सल का प्राइरी कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Pad 5 में 8,720mAh की बैटरी है और इसके साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G सहित वाईफ़ाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी सहित दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर्स दिए गए हैं.