Xiaomi ने कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने क्राउडफंडिंग के अंडर नए ब्लेडलेस फैन को लॉन्च किया है, जो एक एयर प्यूरीफायर है. बता दें कि Xiaomi MIJIA ब्रांडिंग के तहत बहुत से कंज्यूमर्स गुड्स लॉन्च करता है. हालांकि, इसमें से ज्यादातर आइटम को कंपनी अपने घरेलू बाजार यानी चीन तक ही सीमित रखती है.
कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में MIJIA Smart Bladeless Purification Fan को भी जोड़ दिया है. कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Xiaomi का MIJIA Smart Bladeless Purification Fan चीन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने इसे 1599 युआन (लगभग 19,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, क्राउडफंडिंग पर यह डिवाइस 1299 युआन (लगभग 15,500 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है. यह प्रोडक्ट भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
MIJIA के स्मार्ट ब्लेडलेस प्यूरीफिकेशन फैन में टू-इन-वन प्यूरिफिकेशन साइकिल डिजाइन मिलता है. डिवाइस 80-90 नैनोमीटर पार्टिकल को 99.96 परसेंट तक फिल्टर कर सकता है. इसमें लगी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी वायरल कोटिंग की वजह से बैटक्टीरिया और वायरस इनएक्टिव हो जाते हैं. इससे इनडोर बैक्टीरियल पॉल्यूशन भी कम होता है.
स्मार्ट ब्लेडलेस प्यूरीफिकेशन फैन की मदद से 10 मीटर चौड़े एरिया को कवर किया जा सकता है. इसमें 15.5 m/s की मैक्सीमम विंड स्पीड और 1700 मीटर क्यूब प्रति घंटे का एयर वॉल्यूम मिलता है. इस डिवाइस में 5 एयर सप्लाई एंगल दिए गए हैं. इसमें Impeller डिजाइन मिलता है, जिसकी वजह से शोर कम होता है. साथ ही फ्रंट और रियर में एयर आउटलेट मोड्स के दो ग्रुप मिलते हैं.
MIJIA फैन में यूजर्स को बिल्ट-इन टेम्परेचर या ह्यूमिडिटी सेंसर मिलता है. इसके साथ ही डिवाइस में PM2.5 सेंसर भी दिया गया है. स्मार्ट ब्लेडलेस फैन को आप MIJIA ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही इसे XiaoAI के साथ भी जोड़ जा सकता है. यानी इस प्रोडक्ट में आपको ऐप और वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मिलेगा. कंपनी इस प्रोडक्ट के साथ एक रिमोट भी देती है, जिसकी मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकेगा.