Xiaomi Pad 6 भारत में लॉन्च हो गया है. इस टैबलेट के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके पुराने वर्जन यानी Xiaomi Pad 5 की कीमतें कम कर दी हैं. ब्रांड ने इस टैबलेट को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था, जो Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है.
टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन मिलती है, जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है. इसमें क्वाड स्पीकर और दूसरे दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस टैबलेट की नई कीमतें और दूसरे फीचर्स.
Xiaomi Pad 5 का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ब्रांड ने इसे 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. ब्रांड ने दोनों ही वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है.
कटौती के बाद Xiaomi Pad 5 का बेस वेरिएंट 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 8GB RAM मॉडल 28,499 रुपये में मिलेगा. टैबलेट कॉस्मिक ब्लैक कलर में Amazon, Mi.com और Mi स्टोर्स पर उपलब्ध है.
Xiaomi Pad 5 में 10.95-inch का WQHD+ LCD पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 650 nits ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और डॉल्बी विजन के साथ आता है. टैबलेट Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Adreno 640 GPU के साथ आता है.
टैबलेट दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है. इसमें 6GB RAM /8GB RAM और 128GB / 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. Xiaomi टैबलेट को पावर देने के लिए 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग पावर सपोर्ट के साथ आती है. Xiaomi Pad 5 में 13MP का रियर कैमरा है.
फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पैड स्किन के साथ आता है. कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.0, Dual Wi-Fi 2.4/5GHz बैंड और USB Type-C सपोर्ट शामिल हैं.