स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग का मौसम आ चुका है. आपको आने वाले दिनों में कई ब्रांड्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स नजर आएंगे. इस लिस्ट में नया नाम Redmi 13R 5G है. Xiaomi ने इस फोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. भारत में लॉन्च हुए Redmi 13C 5G से इसके फीचर्स काफी हद तक मिलते हैं.
इस बजट 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. Redmi 13C 5G की तरह ही इस फोन में 6.74-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
स्मार्टफोन को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. Redmi 13R 5G तीन कलर ऑप्शन- स्टार रॉक ब्लैक, फैंटेसी पर्पल और वेव वाटर ग्रीन में आता है. कंपनी ने इसे 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये) की कीमत पर लिस्ट किया है.
ये भी पढ़ें- Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?
Redmi 13R 5G में 6.74-inch का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन Redmi 13C, सिर्फ इतने रुपये है कीमत
सिक्योरिटी के लिए Redmi 13R 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट दिया गया है.