scorecardresearch
 

Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च, 10 हजार कीमत, 50MP डुअल कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट

Xiaomi का Redmi 14C 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह एक बजट फोन है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है. कंपनी का बीते साल Xiaomi Redmi 13C 4G टॉप-10 सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल था, जो Apple और Samsung के अलावा इकलौता हैंडसेट था. अब कंपनी ने अपग्रेड वेरिएंट Redmi 14C 5G लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi 14C 5G.
Xiaomi Redmi 14C 5G.

Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi 14C 5G है. यह एक बजट फोन है और इसमें अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसमें 50MP camera, 5,160mAh और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Redmi 14C 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. यह तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट हैं. इनकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है. इसकी पहली सेल 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

क्या ये भी होगा टॉप सेलिंग फोन? 

Xiaomi Redmi 14C स्मार्टफोन Redmi 13C का अपग्रेड वेरिएंट है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, साल के तीसरे क्वार्टर में टॉप-10 सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में Redmi 13C 4G 9वें स्थान पर मौजूद था. Apple और Samsung के अलावा यह इकलौता हैंडसेट था, जिसने टॉप-10 में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G First Impression: Xiaomi लाया सस्ता फोन, क्या बन जाएगा 2025 का बेस्ट सेलिंग फोन?

Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi 14C 5G में 6.88-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

Advertisement

Redmi 14C 5G का प्रोसेसर 

Redmi 14C 5G  के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया है. इसके साथ यूजर्स को 4GB और 6GB Ram के ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा स्टोरेज के तीन वेरिएंट दिए गए हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा इलेक्ट्रिक SUV, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Redmi 14C 5G  का कैमरा 

Redmi 14C 5G का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.  

Redmi 14C 5G  की बैटरी और चार्जर 

Redmi 14C 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W Fast Charging के साथ आतै ह. हालांकि बॉक्स में 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा. यह फोन IP52 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement