Xiaomi ने Redmi A-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन- Redmi A2 और A2+ लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री लेवल सीरीज का हिस्सा हैं. Redmi A2 और A2+ दोनों ही फोन्स को कंपनी पहले यूरोप में लॉन्च कर चुकी है. इन हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं है. यानी ये यूरोप वाले ही फीचर्स के साथ आते हैं.
दोनों स्मार्टफोन्स में कोई ज्यादा अंतर नहीं है. स्टैंडर्ड Redmi A2 के मुकाबले A2+ में सिर्फ कुछ फीचर्स ज्यादा हैं. इनमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर, HD+ स्क्रीन, टेक्स्चर डिजाइन और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं Redmi के नए फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.
रेडमी ने इस स्मार्टफोन को कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. हैंडसेट का बेस मॉडल 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. वहीं फोन का 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में आता है. इसका टॉप वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है.
Redmi A2+ सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. दोनों ही डिवाइस दो साल की वारंटी के साथ आते हैं. इनकी सेल 23 मई को Amazon.in पर होगी.
फीचर्स की बात करें तो Redmi A2 और Redmi A2+ में 6.52-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. इसमें आपको वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. रियर साइड में आपको फॉक्स लेदर फिनिश मिलती है. ये फोन सी ग्रीन, ऐक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक में आता है.
दोनों ही फोन डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. रियर साइड में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 8MP का मेन लेंस और एक QVGA लेंस मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट मिलता है. इसके अलावा फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है. डिवाइस Android 13 Go Edition पर काम करता है.