Xiaomi की सेल तेजी से भारतीय बाजार में गिर रही है. ऐसे में कंपनी बजट सेगमेंट में वापस खुद को स्थापित करने पर काम कर रही है. शाओमी ने इसके लिए Redmi A सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें बजट स्मार्टफोन्स आते हैं. ब्रांड ने इस साल मार्च में Redmi A2 और Redmi A2+ को लॉन्च किया था.
कंपनी ने अब Redmi A2+ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. इस फोन में कंज्यूमर्स को स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई एवरेज फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.
Redmi A2+ भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है. कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. नए वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. इसे आप Amazon और Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये फोन लेदर जैसे टेक्स्चर डिजाइन के साथ आएगा.
बता दें कि कंपनी ने इसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, ब्रांड ने बाद में इसकी कीमत को घटाकर 7,999 रुपये कर दिया था.
Redmi A2+ तीन कलर ऑप्शन- ऐक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन में मिलता है. ये स्मार्टफोन 6.52-inch की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो HD+ रेज्योलूशन वाली है. इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल वाला नॉच मिलता है. स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi 12 Pro हुआ सस्ता, कंपनी ने 10 हजार रुपये घटा दी कीमत, कई हजार का डिस्काउंट भी
इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. इस फोन पर आप मल्टीटास्टिंग भी कर सकते हैं. इसमें 8MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.