Xiaomi जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो ब्रांड का बजट ऑप्शन होगा. हम बात कर रहे हैं Redmi A3 की, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने कन्फर्म कर दी है. ये ब्रांड की A-सीरीज का डिवाइस होगा, जो भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होगा. कंपनी ने इसकी माइक्रो साइट को Mi.com पर लाइव कर दिया है.
स्मार्टफोन का डिजाइन टीज कर दिया गया है. इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसे ब्रांड ने Halo डिजाइन नाम दिया है. शाओमी ने इसके कुछ फीचर्स को भी टीज किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.
Xiaomi का ये फोन 14 फरवरी को लॉन्च होगा. Redmi A3 में आपको पिछले फोन की तरह ही लेदर टेक्स्चर बैक पैनल मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने डिजाइन में इस बार बदलाव किया है. दूसरे चीनी ब्रांड की तरह ही शाओमी के बजट फोन में भी हमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा. ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की Redmi Note 13 सीरीज, 200MP कैमरा और 120W की चार्जिंग, जानिए डिटेल्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है, जो इस हैंडसेट के मामले में बड़ा अपग्रेड है. ये हैंडसेट 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा. बता दें कि Redmi A2 में कंपनी ने माइक्रो USB पोर्ट दिया है.
ये डिवाइस 6GB RAM के साथ के साथ आएगा. इसमें 6GB का वर्चुअल RAM मिलेगा. Redmi A1 और Redmi A2 की तरह ही कंपनी इस बार भी स्टॉक एंड्रॉयड ऑफर करेगी. हालांकि, बहुत सी डिटेल्स अभी साफ नहीं है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 6.71-inch के डिस्प्ले के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें- ये है 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते फोन्स की लिस्ट, Realme से लेकर Xiaomi तक हैं शामिल
इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. डिवाइस 13MP के रियर कैमरा और 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये हैंडसेट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में आएगा. हाल में लीक हुई जानकारी के मुताबिक ये डिवाइस 7 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. ये फोन 14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा.