scorecardresearch
 

Xiaomi, Redmi और पोको के इन फोन्स में मिलेगा Android 13? लीक हुई लिस्ट, जानिए पूरी डिटेल

Android 13 Update List: गूगल आज अपने मेगा इवेंट में एंड्रॉयड 13 को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है. इस इवेंट से पहले एक लिस्ट लीक हुई है. इस लिस्ट में Xiaomi, Redmi और Poco के फोन्स की जानकारी है, जिन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सकता है.

Advertisement
X
Xiaomi
Xiaomi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंड्रॉयड 13 आज होगा लॉन्च
  • लॉन्च से पहले लीक हुई शाओमी के फोन्स की लिस्ट
  • I/O Event में हो सकता है Pixel 6a लॉन्च

गूगल अपना मेगा इवेंट I/O 2022 आज होस्ट कर रहा है. 11 मई को होने वाले इस इवेंट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में खासकर एंड्रॉयड के नए वर्जन यानी Android 13 का ऐलान हो सकता है. इसके साथ गूगल के Pixel 6a और पिक्सल वॉच भी लॉन्च कर सकता है.

Advertisement

लॉन्च इवेंट से पहले एंड्रॉयड 13 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. लीक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi, Redmi और पोको के कई फोन्स में एंड्रॉयड का नया वर्जन देखने को मिलेगा. इन फोन्स की लिस्ट लीक हुई है. आइए जानते हैं शाओमी, रेडमी और पोको के किन फोन को एंड्रॉयड 13 का अपडेट मिलेगा. 

किन स्मार्टफोन में मिलेगा अपडेट?

Gizchina की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी, रेडमी या पोको ने आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड 13 मिलने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के रिलीज होने के बाद कंपनी अपने डिवाइसेस के नाम का ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं इन ब्रांड्स के किन डिवाइसेस में लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. 

  • Mi 10S
  • Mi 11,
  • Mi 11 Pro
  • Mi 11 Ultra
  • Mi 11i
  • Mi 11X
  • Mi 11X Pro
  • Xiaomi 11i / Hypercharge, 11T / Pro
  • Mi 11 Lite 4G/5G/LE/Lite NE 5G
  • Xiaomi 12S, 12S Pro
  • Xiaomi 12, 12 Pro,
  • Xiaomi 12 Lite, 12X, 12X (India), 12X Pro (India)
  • Xiaomi MIX 4
  • Xiaomi MIX FOLD / FOLD 2
  • CIVI / CIVI S
  • Xiaomi Pad 5 Series
  • Redmi 10/Prime/2022/Prime 2022, 10 5G / Prime+ 5G
  • Redmi 10C / Redmi 10 (India)
  • Redmi Note 10/10S/Pro/Pro Max/Pro 5G
  • Redmi Note 10T/10 5G
  • Redmi Note 11/NFC/11S/Pro 4G/Pro 5G/Pro+ 5G
  • Redmi Note 11 Pro / Pro+ / 11E Pro
  • Redmi Note 11T/11 5G/4G
  • Redmi K40/Pro/Pro+/Gaming/K40S
  • Redmi K50/Pro/Gaming
  • Poco F3/GT
  • Poco X3 GT / X3 Pro
  • Poco F4/Pro/GT
  • Poco M3 Pro 5G /M4 Pro 5G/M4 Pro 4G
  • Poco M4 5G

Android 13 के ऐलान के बाद कंपनियां आधिकारिक रूप से अपने उन डिवाइसेस का नाम रिलीज करेंगी, जिसमें नया अपडेट मिलेगा. गूगल के I/O 2022 इवेंट में अफोर्डेबल पिक्सल 6a स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इस सीरीज के पिछले दो स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro को भारत में लॉन्च नहीं किया है. Google Pixel 4a आखिरी फोन था, जिसे कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था. 

 

Advertisement
Advertisement