गूगल अपना मेगा इवेंट I/O 2022 आज होस्ट कर रहा है. 11 मई को होने वाले इस इवेंट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में खासकर एंड्रॉयड के नए वर्जन यानी Android 13 का ऐलान हो सकता है. इसके साथ गूगल के Pixel 6a और पिक्सल वॉच भी लॉन्च कर सकता है.
लॉन्च इवेंट से पहले एंड्रॉयड 13 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. लीक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi, Redmi और पोको के कई फोन्स में एंड्रॉयड का नया वर्जन देखने को मिलेगा. इन फोन्स की लिस्ट लीक हुई है. आइए जानते हैं शाओमी, रेडमी और पोको के किन फोन को एंड्रॉयड 13 का अपडेट मिलेगा.
Gizchina की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी, रेडमी या पोको ने आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड 13 मिलने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के रिलीज होने के बाद कंपनी अपने डिवाइसेस के नाम का ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं इन ब्रांड्स के किन डिवाइसेस में लेटेस्ट अपडेट मिलेगा.
Android 13 के ऐलान के बाद कंपनियां आधिकारिक रूप से अपने उन डिवाइसेस का नाम रिलीज करेंगी, जिसमें नया अपडेट मिलेगा. गूगल के I/O 2022 इवेंट में अफोर्डेबल पिक्सल 6a स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इस सीरीज के पिछले दो स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro को भारत में लॉन्च नहीं किया है. Google Pixel 4a आखिरी फोन था, जिसे कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था.