Redmi Note 12 5G सीरीज भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G शामिल होंगे. 5G सपोर्ट वाले इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. जहां Note 12 Pro सीरीज को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. वहीं Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध होगा.
इस पर Redmi Note 12 5G का पोस्टर लाइव कर दिया गया है. टीजर में आप स्मार्टफोन का ग्रीन कलर वेरिएंट देख सकते हैं. लॉन्च इवेंट से पहले फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 12 5G की खरीद पर यूजर्स को 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐमेजॉन 5000 रुपये की शॉपिंग पर 10 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर सकेंगे. हालांकि, ये डिस्काउंट आपको वाउचर के लिए रूप में मिलेगा. इसे पाने के लिए आपको कुछ स्पेट फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले यूजर्स को Redmi Note 12 5G Streak पेज पर जाना होगा. यहां पर यूजर्स को उनकी प्रोग्रेस दिखेगी. यूजर्स को अगले 5 दिनों तक कुछ टास्क पूरे करने होंगे. ये टास्क Redmi Note 12 5G Streak की माइक्रोसाइट पर दिए गए हैं.
सभी टास्क को पूरा करने के बाद यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक कूपन मिलेगा. ध्यान रहे कि ये ऑफर 10 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसके अलावा आप Amazon Quiz का भी फायदा उठा सकते हैं.
Redmi Note 12 5G का इंडियन वेरिएंट चीन में लॉन्च हुए डिवाइस से कुछ अलग हो सकता है. इस फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. टीजर पेज पर आपको कुछ जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी. स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली Super AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा.
इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का है. हैंडसेट 5G सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.