scorecardresearch
 

200MP कैमरे वाली Redmi Note 12 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, जानिए डिटेल्स

200MP Camera Phone: आपने मार्केट में कई फोन्स 108MP कैमरा के साथ देखे होंगे. जल्द ही आपको 200MP के लेंस वाले फोन्स देखने को मिलेंगे. Xiaomi अपनी अपकमिंग सीरीज में 200MP का प्राइसमी लेंस देगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है. स्मार्टफोन में आपको अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
Redmi Note 12 Pro Plus में मिलेगा 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा
Redmi Note 12 Pro Plus में मिलेगा 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा

स्मार्टफोन्स में 108MP तक के कैमरों को दौर पुराना हो चला है. अब यूजर्स को 200MP का मेन लेंस देखने को मिलेगा. रियल लाइफ में यह कैमरा कितना दमदार ये तो टेस्टिंग में ही पता चलेगा. जल्द ही शाओमी ऐसा एक फोन लाने वाली है. Xiaomi इस हफ्ते अपनी Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है. 

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन चीनी मार्केट में 27 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 12 Pro+, Note 12 Pro और Note 12 होगा. लॉन्च से पहले इस सीरीज के बारे में एक और जानकारी सामने आई है. 

सीरीज के प्लस वेरिएंट यानी Redmi Note 12 Pro Plus में 200MP का  Samsung ISOCELL HPX सेंसर मिलेगा. ये सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगी. इसे BIS डेटाबेस में स्पॉट किया गया है. आइए जानते हैं Redmi Note 12 सीरीज में क्या कुछ खास हो सकता है. 

फोन में होगा 200MP का कैमरा

Xiaomi ने आधिकारिक रूप से ये जानकारी दी है. Redmi Note 12 Pro+ में यूजर्स को 200MP का लेंस मिलेगा. कंपनी ने इस हैंडसेट का टीजर भी जारी किया है, जिसके मुताबिक इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो हैंडसेट का रियर पैनल Redmi Note 11T सीरीज के काफी मिलता जुलता है, जो कुछ वक्त पहले चीन में लॉन्च हुई है. 

Advertisement

वहीं Redmi Note 12 Pro वेरिएंट में हमें Sony IMX766 लेंस मिलेगा. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 120W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. 3C लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi Note 12 Pro Plus में यूजर्स को 210W की चार्जिंग देखने को मिल सकती है. 

जल्द होगा भारत में भी लॉन्च 

Redmi Note 12 सीरीज को चीन में लॉन्च से ठीक पहले Redmi Note 12 को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. डिवाइस IMEI डेटा बेस में 22101316G मॉडल के साथ नजर आया है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को कब तक भारत में लॉन्च करेगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. उम्मीद है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement