Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Redmi Note 13 5G सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ये फोन्स 4 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे. हालांकि, इस सीरीज में Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 200MP के दमदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा.
अब इन स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में कीमत लीक हुई है. वैसे तो ये फोन्स चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. इनके फीचर्स की जानकारी है. ये फोन्स भारत में Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो Redmi Note 13 Pro 5G की बॉक्स पर कीमत 32,999 रुपये होगी. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. चीन में कंपनी ने इस फोन को 1799 युआन (लगभग 21,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. उम्मीद है कि भारत में ये फोन 25 हजार रुपये तक के बजट में आएगा.
ये भी पढ़ें- Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?
वहीं इसका प्लस वेरिएंट यानी Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन 25 हजार रुपये से ऊपर के सेगमेंट में लॉन्च होगा. कंपनी इस सीरीज में एक स्टैंडर्ड वेरिएंट भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. ब्रांड Redmi Note 13 को 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकता है.
Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स एक दूसरे से काफी मिलते हैं. इन फोन्स में कंपनी 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले देगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने बेच दी Redmi 12 की 30 लाख यूनिट्स, क्या भारत में लौट रहे कंपनी के सुनहरे दिन?
प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और प्लस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7200 Ultra दिया जा सकता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ लॉन्च होंगे. इसमें 200MP का मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.