Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13C भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज को भी टीज किया है. वैसे तो कंपनी ने इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है. जल्द ही इसका ग्लोबल और इंडिया डेब्यू होगा. कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है.
ब्रांड इस फोन को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकता है. ये हैंडसेट जनवरी 2024 में लॉन्च होगा. इसमें 5000mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स और दूसरी खास बातें.
कंपनी ने Redmi 13C के लॉन्च इवेंट में ही इस फोन की लॉन्चिंग को टीज किया है. ये फोन भारतीय बाजार में जनवरी में लॉन्च होगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है. कंपनी ने बताया कि Redmi 13C का पूरा लॉन्च इवेंट Redmi Note 13 Pro+ के कैमरे पर शूट हुआ है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन Redmi 13C, सिर्फ इतने रुपये है कीमत
इस डिवाइस में 200MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलता है. कयास हैं कि प्लस मॉडल के साथ कंपनी Redmi Note 13 Pro को भी लॉन्च कर सकती है.
Redmi Note 13 Pro+ में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 200MP का है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की Redmi K70 सीरीज, कम दाम में मिलेगी फ्लैगशिप लेवल वाली परफॉर्मेंस
इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. Redmi Note 13 Pro+ को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Redmi Note 13 Pro+ में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर दिया है. इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. भारत में कंपनी इन फोन्स को अलग कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकता है.