Xiaomi अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसका टीजर ड्रॉप कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Xiaomi की Redmi Note 13 5G सीरीज की. शाओमी के लाइन-अप में Redmi Note सीरीज सबसे ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी ने अब तक इसकी करोड़ों यूनिट्स को बेचा है.
वैसे कंपनी इस स्मार्टफोन को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है. हाल में ही Redmi 13C के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस फोन को टीज किया था. कंपनी ने बताया था कि Redmi 13C का पूरा लॉन्च इवेंट Redmi Note 13 Pro+ पर शूट किया गया है, जो 200MP के कैमरा सेटअप के साथ आता है.
चीनी बाजार में कंपनी ने Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को लॉन्च किया है. Redmi Note 13 की बात करें, तो ये फोन 1199 युआन (लगभग 13,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं Redmi Note 13 Pro का दाम 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होता है.
इस सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी Redmi Note 13 Pro+ की कीमत 1999 युआन (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है. भारतीय बाजार में कंपनी इन फोन्स को 4 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसकी जानकारी X पर दी है. साथ ही Redmi Note 13 सीरीज की माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी है.
Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स में काफी समानता है. दोनों में प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज का अंतर मिल जाएगा. Redmi Note 13 Pro की बात करें, तो इसमें 6.67-inch का 1.5K रेज्यूलोशन वाला FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें- Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?
स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus यूज किया गया है. Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7200 Ultra के साथ लॉन्च किया है. वहीं Redmi Note 13 Pro में Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर यूज किया गया है.
दोनों ही हैंडसेट में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Redmi Note 13 Pro में 5100mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है. वहीं प्लस वेरिएंट में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. दोनों ही फोन्स Android 13 के साथ आते हैं.