Xiaomi भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस हफ्ते ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स का टीजर जारी किया था. अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. Xiaomi Redmi Note 14 5G सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन सीरीज 9 दिसंबर को लॉन्च होगी.
कंपनी ने पहले ही इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है. हर साल कंपनी इन फोन्स को जनवरी में लॉन्च करती थी, लेकिन इस बार ब्रांड ने नोट सीरीज को पहले लॉन्च करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.
Xiaomi की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन्स- Redmi Note 14, Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ होंगे. तीनों ही फोन्स इस साल सितंबर में चीन में लॉन्च हो चुके हैं. ये स्मार्टफोन सीरीज आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी.
Redmi का कहना है कि इन फोन्स में गेम-चेजिंग कैमरा मिलेगा. कंपनी ने इस सीरीज को Super Camera Super AI की टैग लाइन के साथ टीज किया है.
यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी
Redmi Note 14 सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. भारत में कंपनी इन फोन्स को थोड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है. Redmi Note 14 में हमें 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिवाइस Android 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ चीन में लॉन्च हुआ था.
हालांकि, भारत में कंपनी इन्हें Android 15 के साथ रिलीज कर सकती है. इस सीरीज के Note 14 में Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर, Note 14 Pro में Dimensity 7300 और Note 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Redmi 13 5G Review: छोटी कीमत में फीचर का बड़ा धमाका, जानिए खरीदे या नहीं?
तीनों ही फोन्स में मेन कैमरा सेंसर 50MP का है, लेकिन ये सेंसर अलग-अलग हैं. Note 14 Pro+ में कंपनी टेलीफोटो लेंस देगी, जो बाकि के दोनों फोन्स में नहीं मिलेगा. Note 14 Pro में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा, जो सामान्य वर्जन में नहीं होगा. ये सभी स्कॉयर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे.
Redmi Note 14 Pro+ में 6200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. वहीं Note 14 Pro और Note 14 में 45W की चार्जिंग मिलेगी. चार्जिंग के साथ ही इनकी प्रो प्लस वर्जन के मुकाबले छोटी बैटरी होगी.
इन फोन्स की कीमत को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, चीनी बाजार में इनकी कीमत जारी हो चुकी है. चीन में Note 14 की कीमत 1199 युआन (लगभग 14,300 रुपये) से शुरू होती है. वहीं प्रो वर्जन की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,900 रुपये) और Note 14 Pro+ की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,900 रुपये) से शुरू होती है.