scorecardresearch
 

Xiaomi ला रहा है नया 5G स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत, IMC 2024 में होगा लॉन्च

Xiaomi Upcoming Phone: शाओमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में आएगा. कंपनी इस फोन को नए प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 के साथ लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के नाम की जानकारी नहीं दी है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है.

Advertisement
X
Redmi Note 14 Pro  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Redmi Note 14 Pro (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर को लॉन्च हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन इस प्रोसेसर के साथ पहला फोन अब लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इस बजट फ्रेंडली प्रोसेसर को इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. ये एक 5G चिपसेट है, जो लो बजट वाले फोन्स में देखने को मिलेगा. 

Advertisement

Xiaomi पहली कंपनी होगी जो इस प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च करेगी. कंपनी अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे Indian Mobile Congress में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन? 

Xiaomi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को 16 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इसकी दूसरी डिटेल्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. इसमें फोन में 6.7-inch का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ रेज्योलूशन के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: Redmi 13 5G Review: छोटी कीमत में फीचर का बड़ा धमाका, जानिए खरीदे या नहीं? 

इसके अलावा हमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट का इनवाइट भी शेयर किया है. इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. 

Advertisement

नए प्रोसेसर में क्या है खास? 

Snapdragon 4s Gen 2 को कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. इस प्रोसेसर को बजट फोन्स के लिए तैयार किया गया है, जिनकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 8200 रुपये) होगी. इस कीमत में ज्यादातर एंट्री लेवल डिवाइस ही देखने को मिलते हैं. इसमें Qualcomm Kryo CPU और 8 कोर का इस्तेमाल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी

इस प्रोसेसर को 4 नैनोमीटर प्रॉसेस पर तैयार किया गया है. इस प्रोसेसर पर आपको 90Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा आपको UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. इस चिपसेट के साथ आने वाले डिवाइसेस में LPDDR4x RAM मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement