scorecardresearch
 

Xiaomi Smart Band 7 लॉन्च, 14 दिन चलेगी बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi Smart Band 7 Price: शाओमी ने अपना नया बैंड लॉन्च कर दिया है. यह बैंड दमदार फीचर्स के साथ आता है. डिवाइस में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Xiaomi Smart Band 7 में मिलते हैं 100 से ज्यादा वॉच फेस
Xiaomi Smart Band 7 में मिलते हैं 100 से ज्यादा वॉच फेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट बैंड 7
  • इसमें मिलती है 14 दिन की बैटरी लाइफ
  • डिवाइल AMOLED टच डिस्प्ले के साथ

Xiaomi ने अपने स्मार्ट बैंड पोर्टफोलियो को रिफ्रेश किया है. कंपनी ने Xiaomi Smart Band 7 को जोड़ा है. यह डिवाइस फिटनेस बैंड Mi Band 6 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है. डिजाइन में ब्रांड ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है. नए बैंड में कंपनी ने व्यूइंग एरिया को एक्सपैंड किया है.

Advertisement

लेटेस्ट डिवाइस में 1.62-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. पिछले साल के मुकाबले डिस्प्ले का साइज 25 परसेंट बढ़ गया है. कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं है. 

Xiaomi Smart Band 7 की कीमत 

ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने Xiaomi Smart Band 7 को 49.9 यूरो (लगभग 4,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. Mi Smart Band 6 भारत में फिलहाल 3,499 रुपये में मिल रहा है. नया बैंड चार कलर ऑप्शन- ऑरेंज, ब्लैक, नियॉन ग्रीन और ब्लू में आता है. इसमें पिल शेप्ड बॉडी दी गई है. 

डिवाइस भारत में कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड लेटेस्ट बैंड को Xiaomi 12 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में बैंड के साथ Xiaomi Book S 12.4 2-in-1 लैपटॉप को 699 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया है. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi Smart Band 7 में ऑल न्यू VO2 max प्रोफेशनल वर्कआउट एलानिसिस फीचर मिलता है. इसकी मदद से एक्सरसाइज करते हुए यूजर्स ऑक्सीजन अमाउंट को मेजर कर सकते हैं. शाओमी स्मार्ट बैंड 7 में स्लीप ट्रैकिंग के साथ SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है.

इसमें  1.62-inch का AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है. कंज्यूमर्स 100 से ज्यादा वॉच फेस चुन सकते हैं. डिवाइस 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें यूजर्स को 5 ऑटो डिटेक्शन फिटनेस मॉडल, जैसे- रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमील, रोवलिंग मशीन और elliptical का ऑप्शन मिलता है.  

स्मार्ट बैंड को एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है. यूजर्स डिवाइस को मैनेज करने के लिए Mi Fitness App यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फिटनेस मैट्रिक्स भी चेक कर सकते हैं.

फिटनेस बैंड में यूजर्स को 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. इसके साथ आपको मैगनेट चार्जर अगल से खरीदना होगा. Mi Smart Band 6 के साथ आने वाले चार्जर की कीमत 299 रुपये है.

Advertisement
Advertisement