scorecardresearch
 

Xiaomi स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है, लेकिन ये दूसरों से काफी अलग होगा

Xiaomi के स्मार्ट ग्लास को डिप्रेशन जैसी बिमारियों के ट्रीटमेंट के लिए भी यूज किया जाएगा. ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है. फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल इसके बारे में जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Xiaomi स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर सकता है. ये दूसरों से अलग होगा.
  • Xiaomi ने फिलहाल स्मार्ट ग्लास को लेकर स्टेटमेंट नहीं दिया है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही है. कंपनी ने इसके पेटेंट के लिए अप्लाई कर दिया है. उम्मीद है कि Xiaomi निकट भविष्य में स्मार्ट ग्लास लॉन्च करेगी. 

Advertisement

शाओमी द्वारा फाइल किए गए इस पेटेंट में हाइलाइट किया गया है कि शाओमी के नए स्मार्ट ग्लास में रेगुलर स्मार्ट ग्लास से काफी ज्यादा फीचर्स होंगे. ये काफी तेजी से भी काम करेगा. 

कहा जा रहा है कि Xiaomi का ये स्मार्ट ग्लास 4F डिटेक्शन और एक नए थे᠎रेप्यूटिक सिग्नल एमिटर के साथ आएगा. IT HOME की एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी के इस स्मार्ट ग्लास का थे᠎रेप्यूटिक सिग्नल एमिटर फोटोथेरेपी कर सकेगा. 

चश्मे की फोटोथेरेपी से दिमागी रोग और मेंटल हेल्थ जैसे डिप्रेशन के इलाज में मदद मिलेगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लाइट सिग्नल अल्ट्रावॉयलेट, इंफ्रारेड, लेजर और विजीबल लाइट के साथ आ सकता है. 

ये भी कहा जा रहा है कि इस आने वाले स्मार्ट ग्लास में साउंड सिग्नल के साथ-साथ विजुअल सिग्नल भेजने की भी क्षमता होगी. जिससे इसमें काफी बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. 

Advertisement

इसके अलावा इस स्मार्ट ग्लास के बारे में अभी और जानकारी उपलब्ध नहीं है. अभी ये भी साफ नहीं है कि इस स्मार्ट ग्लास को कब लॉन्च किया जाएगा. 

अभी हाल में ही शाओमी ने Mi Air Charge के बारे में खुलासा किया था. जिससे बिना किसी केबल या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के डिवाइस को हवा में ही चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी के सीईओ Lei Jun ने बताया था कि इस टेक्नोलॉजी में 17 टेक्निकल पेटेंट शामिल है. फिलहाल शाओमी का Mi Air Charge 5W का रिमोट चार्जिंग सपोर्ट करता है. जिससे कुछ मीटर पर रखे सिंगल डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.
 

 

Advertisement
Advertisement