scorecardresearch
 

Xiaomi Smart TV X सीरीज लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरिएंस, जानिए प्राइस

Xiaomi Smart TV X Price In India: शाओमी ने भारत में नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है. कंपनी की Smart TV X सीरीज में आपको तीन स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. नई सीरीज में आपको 4K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. ब्रांड की मानें तो इसमें थिएटर वाला साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत.

Advertisement
X
Xiaomi Smart TV X सीरीज भारत में लॉन्च
Xiaomi Smart TV X सीरीज भारत में लॉन्च

Xiaomi ने अपनी Smart TV X-सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज- 43-inch, 50-inch और 55-inch वाले मॉडल लॉन्च किए हैं. इन सभी वेरिएंट्स में आपको 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. ये स्मार्ट टीवी PatchWall इंटरफेस के लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है, जिसमें आपको 30 से ज्यादा इंटरनेशन लैंग्वेज का इंटीग्रेशन मिलता है. 

Advertisement

शाओमी का कहना है कि इस टीवी में आपको पैचवॉल में YouTube का ऑप्शन मिलेगा. इससे कंज्यूमर्स पैचवॉल म्यूजिक टैब से सीधा YouTube Music को एक्सेस कर सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी 64-bit Quad Core A55 चिप के साथ आते हैं, जिसमें आपको बिना किसी दिक्कत के परफॉर्मेंस मिलेगी. 

कंपनी की इस स्मार्ट टीवी सीरीज में प्रीमियम मेटल बेजललेस डिजाइन मिलेगा. ये टीवी 30W के स्पीकर के साथ आता है, जो Dolby Audio सपोर्ट करता है. इसमें आपको Dolby Vision, वॉइड कलर गैमॉट, MEMC और एंड्रॉयड TV 10 OS मिलता है. 

Xiaomi Smart TV X की कीमत 

ब्रांड की नई सीरीज की शुरुआत 28,999 रुपये से होती है. यह कीमत इसके 43-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की है. वहीं टीवी का 50-inch मॉडल 34,999 रुपये में आता है. इसके 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट के लिए आपको 39,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसे आप Mi.com, Mi Home Store, Flipkart और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi Smart TV X सीरीज में आपको तीन स्क्रीन वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा. इस सीरीज में आप 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन ऑप्शन मिलेगा. ये सीरीज Vivid Picture Engine, 94 परसेंट DCI-P3 वाइड कलर Gamut, 1.07 बिलियन कलर, MEMC इंजन जैसे फीचर्स के लैस है. 

टीवी 64-bit Quad Core A55 चिप के साथ आता है. इसमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये टीवी एंड्रॉयड 10 TV OS पर काम करता है. इसमें आपको लेटेस्ट HDMI 2.1 पोर्ट मिलेगा. डिवाइस e-ARC और ALLM सपोर्ट के साथ आता है.

इसकी मदद से आप गेमिंग कंसोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. टीवी में आपको दो USB पोर्ट और एक AV पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 का ऑप्शन मिलता है.

स्मार्ट टीवी में आपको 30W का स्पीकर मिलता है, जो Dolby Audio, DTS-HD और DTS-virtual X टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलता है. कंपनी की मानें तो इसमें आपको थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा.

Advertisement
Advertisement