scorecardresearch
 

Xiaomi Car के इंटीरियर से उठा पर्दा, क्या Tesla को टक्कर दे पाएंगे फीचर्स?

Xiaomi SU7 के इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है. इस कार के बाहरी डिजाइन पर से पहले से ही पर्दा उठ चुका था. इंटीरियर की बात करें तो यह काफी शानदार है और इसमें कई ड्राइवर सेंट्रिक फीचर्स हैं. इसमें कई बटन्स और बड़ा कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. आइए इस कार के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Car
Xiaomi Car

Xiaomi की इलेक्ट्रिक सेडान कार जल्द ही दस्तक दे सकती है. कंपनी ने दिसंबर में इस कार से पर्दा उठाया था, उस दौरान बाहरी लुक को दिखाया था, अब पहली बार इंटीरियर की ऑफिशियल इमेज सामने आई हैं. इस कार में एक शानदार इंटीरियर और कई बटंस का इस्तेमाल किया गया है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्टस से मिली है. 

Advertisement

Xiaomi Car के इंटीरियर के ऑफिशियल इमेज से पता चलता है कि इसमें कई ड्राइवर सेंट्रिक फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्लीक टेक्नोलॉजी के साथ फिजिकल बटन का भी इस्तेमाल किया है. आइए Xiaomi SU7 के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Xiaomi SU7 का इंटीरियर 

Xiaomi SU7 के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील है. इसमें कुछ स्विच और होरिजोन्टल सेंटर टचस्क्रीन दी है. इसके अलावा एक सेंटर कंसोल भी है. यहां ड्राइवर के राइट साइड पर कुछ स्विच हैं. यह स्विच AC आदि कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा फ्लैगशिप फोन, मिलेगा दमदार कैमरा, 25 फरवरी को होगा लॉन्च

बर्फीली सड़कों पर भी मिलेगी बेहतर रेंज 

Xiaomi का प्लान इस कार को किंग-ऑफ-द-हिल बनाना है, जिससे यह कार बर्फीली जगहों पर भी बेहतर रेंज और एफिसिएंसी दे सकेगी. इसके लिए कंपनी एक इन-हाउस हीट पंप डेवलप कर रही है. विंटर टेस्टिंग वीडियो में दिखाया जा चुका है कि Xiaomi SU7 बर्फीली सड़क पर दौड़ती नजर आई, जहां का तापमान -33 डिग्री सेल्सियस था. 

Advertisement

Xiaomi Car का डैशबोर्ड और फिजिकल बटन 

Xiaomi Car के इंटीरियर की बात करें तो यह सिर्फ बटन्स और ड्राइवर एंगेजमेंट तक सीमित नहीं है. इस इंटीरियर में फ्लोटिंग डैशबोर्ड डिजाइन के साथ हेडअप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल और एयर आउटलेट को इंटीग्रेट किया है. इसके अलावा इंफोटेनमेंट में फिजिकल बटन को डॉक कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi का बड़ा ऐलान, फोन नहीं अब EV कार्स पर होगा ज्यादा फोकस, क्या भारत में होगी लॉन्च?

कब से शुरू होगी डिलिवरी? 

Xiaomi Car की पहली डिलिवरी इस साल के पहले क्वार्टर में  की जा सकती है. कीमत को लेकर बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि यह 300,000 Yuan हो सकती है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह 34.60 लाख रुपये तक हो सकती है 

Live TV

Advertisement
Advertisement