चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने 22 फरवरी को भारत में Mi ऑडियो प्रोडक्ट्स की एक नई लाइनअप पेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने इसकी घोषणा गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की.
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Xiaomi ने कहा कि एक नई साउंड वेव आ रही है. इस इवेंट को Mi Sound Unveil कहा जाएगा. जो एक तरह से कन्फर्म करता है कि नए प्रोडक्ट्स रेडमी नहीं बल्कि Mi के लाइन-अप का हिस्सा होंगे. लॉन्च इवेंट 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
Xiaomi ने लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट नहीं शेयर की है. हालांकि इसने ट्वीट के साथ एक टीजर शेयर किया है. जिससे पता चलता है कि कंपनी कम से कम एक ईयरफोन्स और एक स्पीकर लॉन्च कर सकती है.
टीजर में एक कैप्सूल के शेप्ड का स्पीकर दिखाया गया है. जो Mi ब्रांडिंग के साथ पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है. माना जा रहा है कि ये Xiaomi का एक नया साउंडबार भी हो सकता है.
कैप्सूल के दोनों किनारों पर ईयरकप्स लगे हुए है. माना जा रहा है कि ये Mi-ब्रांड वाले ईयरफोन्स हो सकते है. कंपनी ने पहले ही इस कैटेगरी में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है.
इसमें कंपनी को अच्छी सफलता भी हासिल हुई है. ईयरकप्स के चारों ओर वायर है. जिससे पता चलता है कि ये वायर्ड इयरफोन्स हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये Xiaomi की TWS ईयरफोन्स हो सकते है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये कन्फर्म है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट में दो ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. Xiaomi के ग्लोबल VP और Xiaomi India MD मनु कुमार जैन ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से कन्फर्म किया है. कंपनी इस साल 22 फरवरी को दो नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है.
पिछले साल ही Xiaomi ने भारत में Mi ट्रू वायरलेस 2 TWS लॉन्च की थी. जिसके बाद Redmi और Mi दोनों ही ब्रांडिंग के साथ कई और ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया गया. इसमें कंपनी के पहले स्मार्ट स्पीकर Mi स्मार्ट स्पीकर और Redmi Earbuds S शामिल थे.
आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा अनुमान लगाना सही नहीं होगा. क्योंकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इस संबंध में कोई लीक भी निकल कर सामने नहीं आई है. अधिक जानकारी के लिए लॉन्च की डेट पास आने की उम्मीद कर सकते है.