scorecardresearch
 

Xiaomi का बड़ा ऐलान, दिवाली पर यूजर्स को मिलेगा '5G अपडेट गिफ्ट', जानिए डिटेल्स

Xiaomi 5G Update: शाओमी के ज्यादातर यूजर्स को दिवाली पर 5G का FOTA अपडेट मिलने लगेगा. कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और कुछ स्मार्टफोन्स के लिए अपडेट जारी भी होने लगे हैं. हालांकि, ब्रांड के सभी फोन्स में 5G NSA का सपोर्ट मिलता है. शाओमी दिवाली तक इनमें SA 5G का सपोर्ट भी देने की प्लानिंग में है.

Advertisement
X
Xiaomi देगा यूजर्स को दिवाली गिफ्ट!
Xiaomi देगा यूजर्स को दिवाली गिफ्ट!

5G रेडी स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट नहीं मिलने पर यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स की शिकायत के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने तेजी से संज्ञान लिया है. ऐपल, सैमसंग और Xiaomi समेत दूसरे कंपनी ने जल्द ही 5G इनेबल करने के लिए अपग्रेड जारी करने का ऐलान किया है.

Advertisement

वहीं Xiaomi ने ऐलान किया है कि दिवाली तक उसे यूजर्स को 5G इनेबल का अपडेट मिल जाएगा. शाओमी एक्जीक्यूटिव ने बताया कि कंपनी जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मौजूद उनके फोन्स पर 5G सपोर्ट मिलने लगेगा. हालांकि, ब्रांड्स के ज्यादातर फोन्स पहले से ही 5G इनेबल हैं. चीनी कंपनी ने पहले ही कई स्मार्टफोन्स के लिए अपडेट जारी कर दिया है. 

क्या है Xiaomi एक्जीक्यूटिव का कहना?

Xiaomi India के प्रेसिडेंट मुरली कृष्णण बी के मुताबिक, 'हमारे 100 परसेंट स्मार्टफोन्स ऑउट ऑफ दि बॉक्स 5G NSA सपोर्ट के साथ आते हैं. जहां यूजर्स Prefer 5G का ऑप्शन चुन सकते हैं. वहीं बिना किसी दिक्कत के SA 5G सपोर्ट के लिए हमने FOTA अपडेट्स जारी करना शुरू कर दिया है.' 

उन्होंने बताया, 'ये अपडेट Xiaomi 12 Pro 5G, Mi 11X Pro, Xiaomi 11i, Xiaomi 11i Hypercharge समेत दूसरे फोन्स के लिए जारी किया गया है. ज्यादातर डिवाइसेस को दिवाली तक OTA मिलना शुरू हो जाएगा.' फिलहाल भारत में एयरटेल और जियो केवल दो टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं, जो 5G सपोर्ट ऑफर कर रहे हैं. 

Advertisement

दूसरी कंपनियों ने भी शुरू कर दी है तैयारी

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी समेत अन्य शहरों में 5G सर्विसेस लॉन्च हुई हैं. अन्य शहरों में इनके विस्तार में अभी वक्त लगेगा. Apple और दूसरे ब्रांड्स भी जल्द ही OTA अपडेट जारी कर सकते हैं. सैमसंग ने कहा है कि उसके यूजर्स को नवंबर तक 5G का अपडेट मिल जाएगा. वहीं ऐपल यूजर्स को दिसंबर 2022 तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement