scorecardresearch
 

Xiaomi भारत में आज लॉन्च करेगा अपना सबसे पावरफुल फोन, क्या iPhone 15 के कैमरे को देगा टक्कर?

Xiaomi 14 सीरीज भारत में आज लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज के तहत यूं तो तीन हैंडसेट आते हैं. इनके नाम Xiaomi 14, Xiaomi 14 Plus और Xiaomi 14 Ultra हैं. हालांकि भारत में कितने हैंडसेट लॉन्च होंगे, उसकी डिटेल्स नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Xiaomi 14 भारत में लॉन्च होगा. इसमें 50MP-50MP-50MP कैमरा सेटअप रियर पैनल पर दिया है. साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi 14 में है ट्रिपल रियर कैमरा.
Xiaomi 14 में है ट्रिपल रियर कैमरा.

Xiaomi 14 सीरीज भारत में लॉन्च होने जा रही है. यह लॉन्चिंग 7 मार्च यानी आज शाम से होगी. इस सीरीज में Xiaomi के तीन हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra हैं. तीनों ही पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं. 

Advertisement

शाओमी का यह इवेंट भारत में आज 6 बजे से शुरू होगा. Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. कंपनी अपनी इन सीरीज के हैंडसेट को पहले ही चीन और फिर स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित हो चुके मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) में लॉन्च कर चुका है.    

Xiaomi 14 सीरीज की ये हो सकती है कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में स्टैंडर्ड Xiaomi 14 वेरिएंट को लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने भारतीय कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कीमत 75 हजार रुपये हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: MWC 2024: Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, इसमें है पावरफुल प्रोसेसर और जरबदस्त कैमरा सेटअप

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14  को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. चीन के वेरिएंट में 6.36-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 3,000 Nitsकी पीक ब्राइटनेस दी जाती है. चीनी वेरिएंट को उसी स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, उसके बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल्स नहीं है.

Advertisement

Xiaomi 14 का प्रोसेसर 

Xiaomi 14 में Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 12GB LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता फोन Redmi A3, इतने रुपये है कीमत, Flipkart-Amazon पर होगी सेल

Xiaomi 14 का कैमरा सेटअप 

Xiaomi 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक OIS-enabled 50MP Hunter 900 प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 50MP का Telephoto कैमरा दिया है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है. यह हैंडसेट 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement