scorecardresearch
 

Yamaha ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाले Headphone और Neckband, 4890 रुपये से शुरू है कीमत

Yamaha ने भारत में 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं, जो आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें तीन ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन और तीन वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और खास बातें.

Advertisement
X
Yamaha
Yamaha
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Yamaha ने लॉन्च किए तीन वायरलेस हेडफोन
  • मिलता है नॉयस कैंसिलेशन का फीचर
  • Listening Care फीचर के साथ आते हैं सभी प्रोडक्ट्स

पॉपुलर जापानी ब्रांड Yamaha ने भारत में अपने हेडफोन और ईयरफोन की नई रेंज लॉन्च कर दी है. Yamaha ने कुल 6 ऑडियो प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं, जिसमें तीन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं, जो नॉयस कैंसिलेशन के साथ आते हैं. जबकि तीन अन्य वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन वाले नेक बैंड्स हैं. इन डिवाइसेस को ब्रांड ने अलग अलग शेप और साइड में लॉन्च किया है. इसमें अलग-अलग कीमत पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

Yamaha हेडफोन और ईयरफोन की कीमत 

भारत में Yamaha YH-L700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन की कीमत 43,300 रुपये है. यह 3D साउंड और हेड ट्रैकिंग के साथ आता है. वहीं  YH-E700A Wireless नॉयस कैंसिलेशन ओवर ईयर हेडफोन की कीमत 29,900 रुपये है. जबकि YH-E500A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन ओवर ईयर की कीमत 14,800 रुपये है. 

Yamaha EP-E70A नेकबैंड की कीमत 23,6000 रुपये है, जबकि EP-E50A नेकबैंड 12,400 रुपये और EP-E30A Wireless Earphones नेकबैंड 4890 रुपये में आता है. इन सभी प्रोडक्ट्स को आप Amazon, Yamaha Music Store और Bajaao.com से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Yamaha YH-L700A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन में आपको हेड ट्रैकिंग और 3D साउंड एडवांस ANC जैसे फीचर्स मिलते हैं. ब्रांड का कहना है कि दूसरे नॉयस कैंसिलेशन जहां साउंड को डिग्रेड कर देते हैं, वहीं एडवांस ANC फीचर बैकग्राउंड नॉयस को पहचान कर रिमूव करता है. जिससे यूजर्स को साफ और बिना किसी शोर के म्यूजिक मिलता है. 

Advertisement

नॉयस कैंसिलेशन मॉडल में यूजर्स को Ambient Sound मोड मिलेगा, जिसमें यूजर्स को आपने आसपास की आवाजें भी सुनाई देंगी. ये सभी हेडफोन Listening Care फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स को कम वॉल्यूम सेटिंग पर भी हाई से लो सभी फ्रीक्वेंसी के साउंड सुनने को मिलेंगे. इन सभी हेडफोन और नेकबैंड्स में यूजर्स को फोन कॉल के लिए सामान्य कंट्रोल मिलता है. साथ ही यूजर्स voice assistant इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement