अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि उनके राज्य के मुख्यमंत्री कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आई पिछली रिपोर्ट में ये बताया गया था कि वो आईफोन के साथ देखे गए थे. साल 2018 में विदेशी दौरों के दौरान उन्हें आईफोन 6 सीरीज के साथ देखा गया था.
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी साफ हो चुका है वो किस कंपनी का फोन यूज करते हैं. फोन की कीमत का भी खुलासा हो चुका है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
इसको लेकर उन्होंने कल यानी शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान फाइल किए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. इसमें उन्होंने अपने स्मार्टफोन का भी जिक्र किया है.
चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 12,000 रुपये का एक फोन है. फोन की कंपनी सैमसंग बताई गई है. हालांकि, इस फोन का मॉडल नंबर का कोई जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इस कीमत पर सैमसंग का ये बजट लेवल स्मार्टफोन हो सकता है.
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है मोदी के पास आईफोन है. लेकिन, प्रधानमंत्री के तौर पर वो उस फोन का यूज नहीं कर सकते हैं. अधिकतर मौके पर उन्हें आईफोन से केवल सेल्फी लेते हुए देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वो वीवीआईपी लोगों के लिए बनाए खास सैटेलाइट या RAX फोन का यूज करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 में गृह मंत्री अमित शाह ऐपल का iPhone XS मॉडल यूज करते हुए देखा गया था जिसका यूज वो अपनी टीम से कनेक्ट करने के लिए करते हैं.