scorecardresearch
 

घर में लगाएं Energy Saving Devices, AC, फ्रिज और कूलर खूब चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल

Energy Saving Devices: अगर आपके यहां भी बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है तो आप इसे कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पावर सेविंग डिवाइस का यूज करना होगा.

Advertisement
X
Image Credit: MDproelectra
Image Credit: MDproelectra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काफी सस्ते में मिल जाता है पावर सेविंग डिवाइस
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है डिवाइस

भारत के कई इलाकों में गर्मी भी बहुत ज्यादा पड़ रही है. इसे में लोगों को AC और पंखे की काफी ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन, इसका असर बिजली बिल पर भी पड़ता है. अगर आप लगातार AC या पंखे चलाते हैं तो बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. 

Advertisement

लेकिन, आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पावर सेविंग डिवाइस का यूज करना होगा. Electric Saver Device को आसानी से फिट करवाया जा सकता है. इससे बिजली बचाने में मदद मिलती है और बिल कम आता है. 

MD Proelectra पावर सेवर

MD Proelectra को काफी बढ़िया पावर सेविंग डिवाइस माना जाता है. अगर आप घर में एसी या दूसरे एप्लायंसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस डिवाइस का यूज करके बिजली बिल को कम कर सकते हैं. पावर की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग डिवाइस कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

ये भी पढ़ें:- Twitter डील को मिली बोर्ड की मंजूरी, क्या CEO पराग अग्रवाल को मिलेंगे 300 करोड़? जानिए वजह

AEROLITE ELECTRICAL SOLUTION पावर सेवर

आप इस पावर सेवर डिवाइस से भी बिजली बिल को कम कर सकते हैं. ये कॉम्पैक्ट डिवाइस आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. इसे घर के किसी सॉकेट में प्लग इन करना पड़ता है. इसके बाद ये अपना कम करने लगता है. इससे डिवाइस से बिजली खपत को कम किया जा सकता है. 

Advertisement

Blackt Electrotech 230V 24x7 एनर्जी सेविंग

ये एनर्जी सेविंग डिवाइस भी आपके बिजली बिल को कम कर देगा. ये डिवाइस सॉकेट टाइप में उपलब्ध है. इससे आप घर के किसी अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन या एसी से कनेक्ट कर सकते हैं. इस एनर्जी सेविंग डिवाइस में  दिए गए टाइमर ऑप्शन से आप बिजली बिल को और भी कम कर सकते हैं. 

HATIMI'S Original Intelligent इलेक्ट्रिसिटी / पावर / एनर्जी सेवर डिवाइस

ये पावर सेविंग डिवाइस बिजली बचाने के साथ-साथ वोल्टेज को भी मेंटेन करता है. इससे आपके होम अप्लायंसेज जल्दी खराब नहीं होते हैं. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इसे आसानी से किसी सॉकेट में प्लग इन करके यूज किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement