सर्च इंजन के नाम पर ज्यादातर लोग Google का ही इस्तेमाल करते हैं. यहां तक ही किसी दूसरे सर्च इंजन पर भी जाने के लिए बहुत से लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं. गूगल के साथ एक बड़ी समस्या ऐड की है. आप चाहे कोई भी पेज ओपन करें इस पर आपको Ads नजर आते ही हैं. बहुत से लोग ऐड ब्लॉकर यूज करते हैं.
वहीं कुछ लोग दूसरे सर्च इंजन प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल करते हैं. Duck-Duck Go इस सेगमेंट में काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन इस पर सर्च कंटेंट क्वालिटी वैसी नहीं है जैसी गूगल पर मिलती हैं. अब इस सेगमेंट में एक और प्लेयर है, तो तेजी से पॉपुलर हो रहा है. हम बात कर रहे हैं You.com की.
जहां आपको दूसरे सर्च इंजन पर Ads और कई सारे लिंक नजर आते हैं. You.com पर आपके सर्च का सिंपल रिजल्ट मिलेगा, वो भी बिना ऐड के. इस साइट पर ना सिर्फ आपको ऐड से मुक्ति मिलती है, बल्कि कई दूसरे भी काम के फीचर्स मिलते हैं. सर्च इंजन प्लेटफॉर्म पर आपको बिल्ट इन ऐप्स मिलते हैं.
इस पर आपको ट्विटर सर्च टूल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें आप सीधे सर्च पेज से यूज कर सकते हैं. यूजर्स डेटा कलेक्शन को रोकने के लिए प्राइवेट मोड ऑन कर सकते हैं. इस पर आपको अपने सर्च का समराइज्ड रिजल्ट मिलता है. प्लेटफॉर्म विभिन्न वेबसाइट्स को उनकी कैटेगरी के हिसाब से दिखाता है.
You.com को काफी हद तक गूगल जैसा ही अपीयरेंस देने की कोशिश की गई है. इस पर आपको AI बेस्ड रिजल्ट्स भी मिलते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को चैट का भी ऑप्शन मिलता है. जैसी ही आप चैट ऑप्शन पर जाते हैं, यहां आपको Chat GPT की तरह किसी भी कंटेंट को सर्च करने पर बेहतरी चैटबॉट एक्सपीरियंस मिलता है.
यहां तक की आप इस सर्च इंजन पर खुद ही आर्टिकल लिख सकते हैं. इसमें आपको कोडिंग, शॉपिंग, सोशल और कई दूसरे तरह के ऑप्शन मिलते हैं. अगर आप सर्च इंजन पर टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं, तो इस सर्च इंजन प्लेटफॉर्म को एन्जॉय करेंगे.