हाल ही में कई YouTube चैनल्स को भारत सरकार ने बैन किया है. इन चैनल्स पर आरोप थे कि ये गलत कंटेंट देश में फैलाते थे. इस वजह से इन YouTube चैनल्स पर कार्रवाई की गई. ये YouTube चैनल्स देश में परमाणु विस्फोट से लेकर आयोध्या में उत्तर कोरिया के सैनिक भेजे जाने जैसी फर्जी खबर फैलाते थे.
102 YouTube चैनल्स हो चुके हैं बैन
सरकार ने इस वजह से कार्रवाई करते हुए 102 YouTube चैनल्स बैन कर दिए. इन चैनल्स के लाखों सब्सक्राइबर्स थे. न्यूज एजेंसी के अनुसार, ये चैनल्स फेक न्यूज के बदले पैसे कमा रहे थे. ऐसे फेक न्यूज फैलाने वाले YouTube चैनल्स पर पहली बार पिछले साल दिसंबर में कार्रवाई की गई थी.
ये कार्रवाई भारत सरकार ने IT रूल्स 2021 के अंतर्गत की. इस रूल को पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था. सरकार ने इस रूल से ही 102 यूट्यूब चैनल्स, कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया था. ये YouTube Channel पॉपुलर टेलीविजन चैनल का लोगों और टेम्पलेट यूज करके लोगों को गुमराह करते थे.
इससे देखने वाले को लगता था कि वो ओरिजिनल न्यूज चैनल देख रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटेलीजेंस एजेंसी सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स को मॉनिटर कर रही है. इसमें से गलत कंटेंट दिखाने वाले वेबसाइट्स पर एक्शन लिया जाता है.
हाल ही में 8 YouTube चैनल्स देश में ब्लॉक
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इनमें से कई चैनल्स फेक न्यूज के मॉनिटाइजेशन और एडवरटाइजमेंट से पैसे भी कमा रहे थे. हाल ही में सरकार ने फिर से फेक न्यूज फैलाने वाले चैनल्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए 8 यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है.
इसमें से एक चैनल पाकिस्तान से भी ऑपरेट किया जाता था. इस चैनल के जरिए भारत में बकरीद बैन हो गई जैसी झूठी खबरें फैलाई जाती थी. इसी तरह एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल News ki Duniya ने झूठी खबर फैलाई कि भारत में कुतुब मीनार को गिरा दिया गया.
भारत के परमाणु युद्ध हारने का दावा
एक और पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल Naya Pakistan Global ने दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग ने अपनी सेना आयोध्या में भेज दी है. Cover Point ने दावा किया था कि भारत परमाणु युद्ध हार गया है और ये पाकिस्तान की जीत है.
इन यूट्यूब चैनल्स का मकसद भारत के लोगों के बीच टेंशन का माहौल क्रिएट करने का था. इसके लिए किसी भी हद तक झूठ फैला रहे थे. इन चैनल्स को पहचान कर सरकार की ओर से कार्रवाई की गई. जैसा की ऊपर बताया गया है ये चैनल्स फेक न्यूज को भी ओरिजिनल न्यूज की तरह पेश करते थे.
आगे भी होगी इस तरह की कार्रवाई
इस वजह से लोग धोखा खा जाते थे. सरकार ऐसे चैनल्स को पहचना कर समय-समय पर इनके खिलाफ एक्शन लेती रहती है. सूत्र बताते हैं कि अभी भी कई यूट्यूब चैनल्स पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में अगर ये फेक न्यूज फैलाते हुए पकड़े गए तो इन यूट्यूब चैनल्स पर भी कार्रवाई की जाएगी.