scorecardresearch
 

काफी चेंज हो गया YouTube, सब्सक्राइब बटन से लेकर थीम तक में बदलाव, जानें डिटेल्स

YouTube New Update: YouTube यूजर्स को एक नया अपडेट दिख रहा है. इसमें YouTube के यूजर इंटरफेस में बदलाव किया गया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को ऐड किया है. इससे यूजर्स वीडियो प्लेयर पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे. YouTube का ये नया अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलने लगेगा.

Advertisement
X
YouTube का नया इंटरफेस कई यूजर्स के लिए जारी
YouTube का नया इंटरफेस कई यूजर्स के लिए जारी

YouTube का यूजर इंटरफेस यानी UI बदल गया है. कंपनी नए UI पर काफी लंबे समय से काम रही थी. अब इसको फाइनली रिलीज कर दिया गया है. इससे YouTube आपके नए लुक में नजर आएगा. यहां आपको बता रहे हैं कि YouTube कितना बदल गया है. 

Advertisement

YouTube का नया अपडेट अभी सभी के लिए जारी नहीं किया गया है. इसको फेज्ड मैनर में जारी किया जा रहा है. यानी अगर आपको अब तक ये अपडेट नहीं मिला है तो जल्द नया लुक देखने को मिलेगा. Google नए यूआई पर लोगों का फीडबैक भी मांग रहा है. 

रिफ्रेश Ambient Mode

YouTube ने कहा है इसने डायनेमिक कलर सैंपलिंग का यूज किया है. इससे ऐप का बैकग्राउंड कलर वीडियो से मैच करेगा. कंपनी का मानना है कि डार्क कमरे में जब आप वीडियो कंटेंट देखेंगे तो इस डिजाइन से कंटेंट पर फोकस रखने में मदद मिलेगी. ये मोड मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क थीम में उपलब्ध होगा. 

ज्यादा डार्क थीम

YouTube ने डार्क मोड थीम में भी बदलाव किया है. डार्क थीम ना केवल वीडियो प्लेयर में दिखाई देगा बल्कि वीडियो प्लेलिस्ट में भी दिखाई देगा. ये फीचर वेब, मोबाइल, स्मार्ट टीवी के लिए जारी किया जा रहा है. 

Advertisement

वॉच पेज में बदलाव

YouTube ने ये भी कहा है कि वॉच पेज इंटरफेस में बदलाव किया जा रहा है. इससे यूजर्स को वीजियो प्लेयर पर फोकस रखने में मदद मिलेगी. पहला चेंज वीडियो लिंक को लेकर है. वीडियो डिस्क्रिप्शन डाले गए YouTube लिंक्स बटन और फ्रीक्वेंट एक्शन जैसे लाइक, शेयर और डाउनलोड में बदल जाएंगे. 

दूसरे भी कई बदलाव

YouTube में दूसरे भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. सब्सक्राइब बटन को एक नया शेप और कलर मिल रहा है. इस पर पिंच टू जूम और प्रीसाइज सीकिंग का भी ऑप्शन आ रहा है. ये सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. टेस्टिंग के दौरान कई यूजर्स को ये फीचर्स उपलब्ध करवाए गए थे. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement